हमलावरों की गिरफ्तारी न होने से आक्रोश

जागरण संवाददाता जौनपुर दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता बबऊ रामपाल पर जानलेवा हमला के आरोपितो

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 05:21 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 05:21 PM (IST)
हमलावरों की गिरफ्तारी न होने से आक्रोश
हमलावरों की गिरफ्तारी न होने से आक्रोश

जागरण संवाददाता, जौनपुर: दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता बबऊ रामपाल पर जानलेवा हमला के आरोपितों की गिरफ्तारी न होने और अस्पताल से घर जाने के बाद जान से मारने की धमकी को लेकर अधिवक्ता आक्रोशित हो गए। कलेक्ट्रेट पहुंचकर एएसपी ग्रामीण से मिलकर आरोपितों की गिरफ्तारी और धारा की बढ़ोतरी की मांग की। पुलिस अधिकारी ने त्वरित प्रभावी कार्रवाई का आश्वासन देकर उन्हें शांत कराया।

26 अगस्त 2021 को सिविल कोर्ट से घर ऊंचनीकला मड़ियाहूं पहुंचने पर पट्टीदारों ने अधिवक्ता पर जानलेवा हमला कर उन्हें घायल कर दिया। बेटी पर भी जानलेवा हमला किया। घटना के बाद काफी संख्या में अधिवक्ता पुलिस अधीक्षक से मिले। आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी और हत्या के प्रयास की धारा को बढ़ाने की मांग की। एसपी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया, लेकिन आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हुई। अस्पताल में 20 दिन से अधिक समय तक इलाज के बाद जब अधिवक्ता घर पहुंचे तो पुन: उन्हें व उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई। अधिवक्ता के पुत्र ने अधिवक्ता संघ को प्रार्थना पत्र देकर सहयोग करने की मांग की। इसे लेकर आक्रोशित अधिवक्ताओं का प्रतिनिधिमंडल एएसपी ग्रामीण से मिला। चेतावनी दिया कि धाराओं को बढ़ाकर और आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी नहीं हुई और कोई अप्रिय घटना अधिवक्ता के साथ घटित हुई तो उसका जिम्मेदार पुलिस प्रशासन होगा। अधिवक्ता सड़क पर उतरकर आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

chat bot
आपका साथी