नौकरी के नाम पर तीन लाख रुपये की ठगी का आरोप

जागरण संवाददाता केराकत (जौनपुर) सुरहुरपुर निवासी युवक को नौकरी दिलाने का झांसा देक

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 08:05 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 08:05 PM (IST)
नौकरी के नाम पर तीन लाख रुपये की ठगी का आरोप
नौकरी के नाम पर तीन लाख रुपये की ठगी का आरोप

जागरण संवाददाता, केराकत (जौनपुर): सुरहुरपुर निवासी युवक को नौकरी दिलाने का झांसा देकर तीन लाख रुपये की ठगी कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पंचायत होने पर आरोपित ने रुपये वापस लौटाने के नाम पर चेक दिया जो बाउंस हो गया। पीड़ित ने गुरुवार को कोतवाली में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई। पुलिस मुकदमा दर्ज किए बगैर मामले की छानबीन कर रही है।

उक्त गांव निवासी द्विजेंदु कुमार पांडेय की तहरीर के अनुसार वह वर्षों से नौकरी के लिए प्रयासरत है। इसी दौरान करीब दो वर्ष पहले पड़ोसी गांव के एक व्यक्ति ने संपर्क में आने पर कहा कि यदि वह तीन लाख रुपये दे तो वह उसे नौकरी दिला देगा। उसके झांसे में आकर उसने रुपये दे दिए। नौकरी न मिलने पर जब उसने रुपये लौटाने को कहा तो वह हीलाहवाली करने लगा। तब पंचायत हुई जिसमें उसने रुपये लेना स्वीकार किया और उसे 35 हजार रुपये लौटा दिए और 2.65 लाख का चेक दे दिया। चेक बाउंस हो गया। अब रुपये की मांग करने पर ठग उसे फर्जी मामले में फंसाने की धमकी दे रहा है। पुलिस तहरीर लेकर मामले की छानबीन कर रही है। वहीं आरोपित घर छोड़कर भाग गया है।

chat bot
आपका साथी