प्रेरक जनपद बनाने को सभी योजनाबद्ध तरीके से करें कार्य

शिया इंटर कालेज सभागार में शनिवार को मिशन प्रेरणा की बैठक हुई। अध्यक्षता करते हुए एडी बेसिक व प्रभारी डायट प्राचार्य डा. अवध किशोर सिंह ने बिदुवार समीक्षा की। मौजूद खंड शिक्षा अधिकारियों डायट मेंटर व एआरपी को जनपद को प्रेरक जिला बनाने का टिप्स दिया। कहा कि योजनाबद्ध तरीके के कार्य करते हुए लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। इस मौके पर उन्होंने बेहतर कार्य करने वाले खंड शिक्षा अधिकारियों की प्रशंसा की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 06:50 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 06:50 PM (IST)
प्रेरक जनपद बनाने को सभी योजनाबद्ध तरीके से करें कार्य
प्रेरक जनपद बनाने को सभी योजनाबद्ध तरीके से करें कार्य

जागरण संवाददाता, जौनपुर : शिया इंटर कालेज सभागार में शनिवार को मिशन प्रेरणा की बैठक हुई। अध्यक्षता करते हुए एडी बेसिक व प्रभारी डायट प्राचार्य डा. अवध किशोर सिंह ने बिदुवार समीक्षा की। मौजूद खंड शिक्षा अधिकारियों, डायट मेंटर व एआरपी को जनपद को प्रेरक जिला बनाने का टिप्स दिया। कहा कि योजनाबद्ध तरीके के कार्य करते हुए लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। इस मौके पर उन्होंने बेहतर कार्य करने वाले खंड शिक्षा अधिकारियों की प्रशंसा की।

एडी बेसिक ने 24 बिदुओं पर समीक्षा करते हुए सभी विषयों पर प्रकाश डाला। बताया कि जनपद शुरू से ही बहुत अग्रणी रहा है। यहां पर कार्य करने वाले सभी खंड शिक्षा अधिकारियों, डायट मेंटर व एआरपी से अपेक्षा है कि लक्ष्य को पूर्ण कर लें। उन्होंने कहा कि कायाकल्प से लकदक स्कूल दिखने लगे हैं जहां भी कमी रह गई है अभियान के रूप में लेकर पूर्ण कराएं। मार्च 2022 तक प्रेरक जनपद की संकल्पना पूर्ण हो।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. गोरखनाथ पटेल ने कहा कि सभी मिशन प्रेरणा के लक्ष्यों को पूर्ण करने के लिए कार्य कर रहे हैं, लेकिन अपेक्षा है कि समय से मासिक लक्ष्य को पूर्ण कर लिया जाए। जिला समन्वयक सुरेश चंद्र पांडेय ने क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाले विकास खंड वाले शिक्षकों को धन्यवाद ज्ञापित किया। बैठक में डीसी आशीष श्रीवास्तव, डीसी शोभा तिवारी, डा. रविद्र नाथ यादव, सभी खंड शिक्षाधिकारी, एसआरजी डा. अखिलेश सिंह, डा. कमलेश यादव, अजय मौर्य व एआरपी गिरीश सिंह, शिवाकांत तिवारी, शैलेश चतुर्वेदी, डा. संतोष तिवारी आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सुशील कुमार उपाध्याय ने किया। शिक्षक डायरी का किया विमोचन

जौनपुर : समीक्षा बैठक के समापन अवसर पर एडी बेसिक अवध किशोर सिंह व बीएसए डा. गोरखनाथ पटेल ने एसआरजी डा. अखिलेश सिंह की मार्गदर्शिका के रूप में लिखी गई शिक्षक डायरी का विमोचन किया। इस दौरान डा. अखिलेश का सभी एआरपी ने तालियों के साथ धन्यवाद दिया।

chat bot
आपका साथी