एनसीसी से व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास

जागरण संवाददाता जौनपुर 96 यूपी बटालियन एनसीसी के संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का रविवार

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 05:43 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 05:43 PM (IST)
एनसीसी से व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास
एनसीसी से व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास

जागरण संवाददाता, जौनपुर: 96 यूपी बटालियन एनसीसी के संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का रविवार को समापन हुआ। इंटर ग्रुप कंपटीशन में चयनित कैडेट्स पूरे उत्साह के साथ अभ्यास में जुटे रहे। राइफल के साथ ड्रिल, सलामी शस्त्र आदि का अभ्यास कराया गया।

समापन अवसर पर मुख्य अतिथि कमान अधिकारी कर्नल गिरीश शाह ने कहा कि एनसीसी कैडेट्स के व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास पर जो देता है। यह ऐसा प्लेटफार्म है जो कैडेट की प्रतिभा को निखारने का काम करता है। उन्होंने कहा कि कैडेट्स को यहां सीखी हुई बातों को अपने जीवन में उतारना चाहिए। शिविर में फील्ड क्राफ्ट, बाटल क्राफ्ट के तहत सेक्शन बैटल ड्रिल सभी कार्य को सिखाया गया। कैडेट्स द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम ने सभी का मन मोह लिया। सर्वप्रथम कमान अधिकारी कर्नल गिरीश शाह ने क्वार्टर गार्ड का निरीक्षण किया। आईजीसी के लिए चयनित एसडीएसडब्ल्यू कैडेट्स का प्रदर्शन देखकर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सभी को मेडल प्रदान किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति रानी यादव ने किया। इस मौके पर क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। विजेता अंजली गुप्ता, रानी यादव और पूनम शर्मा एसडब्ल्यू में क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय रहीं जबकि एसडी में अंकित पाठक, अरविद मौर्या और सलमान अली। बेस्ट कैडेट प्रतियोगिता में अल्फा कंपनी से अरविद मौर्या, ब्रैवो कंपनी से सचिन श्रीवास्तव, चार्ली कंपनी से अंकित पाठक और डेल्टा कंपनी से गरिमा मिश्रा रहीं। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि लेफ्ट कर्नल गोविद कन्याल और जिला सैनिक कल्याण बोर्ड अधिकारी कर्नल आहलूवालिया रहे। इस अवसर पर एडम अफसर कर्नल जितेंद्र दहिया, मेजर दिलीप सिंह, मेजर विमलेश पांडेय, कैप्टन सत्य प्रकाश सिंह, लेफ्टिनेंट ओम प्रकाश, सूबेदार मेजर यम बहादुर, सूबेदार बिहारी सिंह, सूबेदार हरिश्चंद्र, सूबेदार हरि सिंह सहित सभी सीआईए और सिविल कर्मचारियों की अहम भूमिका रही।

chat bot
आपका साथी