ग्राम न्यायालय के निर्माण का विरोध

जागरण संवाददाता केराकत (जौनपुर) पचवर में ग्राम न्यायालय के निर्माण का अधिवक्ताओं ने एक बार

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 05:35 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 05:35 PM (IST)
ग्राम न्यायालय के निर्माण का विरोध
ग्राम न्यायालय के निर्माण का विरोध

जागरण संवाददाता, केराकत (जौनपुर): पचवर में ग्राम न्यायालय के निर्माण का अधिवक्ताओं ने एक बार फिर विरोध किया है। इसके पूर्व अधिवक्ता जिला जज, जिलाधिकारी व उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप चुके हैं। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजमणि यादव की अध्यक्षता में शुक्रवार को अधिवक्ताओं की बैठक में सदस्यों की ओर से अवगत कराया कि न्यायालय व आवास के लिए ग्राम पचवर में भूमि प्रस्तावित है। जो मुख्यालय से काफी दूरी पर है। मुख्यालय से दूरी होने के कारण वादकारियों व अधिवक्ताओं को परेशानी होगी।

संघ के मीडिया प्रभारी अनिल कुमार ने कहा कि थाना केराकत के पश्चिम तरफ खाली पड़ी भूमि, नार्मल स्कूल के सामने जिला पंचायत की भूमि, तहसील परिसर में पुराने जर्जर पड़े आवास की भूमि न्यायालय के लिए उपयुक्त हो सकती है। इस दौरान मुकेश शुक्ल, आनन्द कुमार यादव, रितेश कुमार श्रीवास्तव, रमेश यादव, रिकू मिश्र, उदयराज कनौजिया, अशोक कुमार, रविकांत यादव, संजय यादव आदि रहे।

chat bot
आपका साथी