थानाध्यक्ष पर अधिवक्तों ने लगाया अभद्रता का आरोप

मीरगंज थानाध्यक्ष की ओर से अधिवक्ता के स्वजनों से अभद्रता करने पर अधिवक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है। अधिवक्ताओं ने एसडीएम राजेश कुमार को ज्ञापन देकर थानाध्यक्ष के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 08:04 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 08:04 PM (IST)
थानाध्यक्ष पर अधिवक्तों ने लगाया अभद्रता का आरोप
थानाध्यक्ष पर अधिवक्तों ने लगाया अभद्रता का आरोप

जागरण संवाददाता, मछलीशहर (जौनपुर) : मीरगंज थानाध्यक्ष की ओर से अधिवक्ता के स्वजनों से अभद्रता करने पर अधिवक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है। अधिवक्ताओं ने एसडीएम राजेश कुमार को ज्ञापन देकर थानाध्यक्ष के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।

तहसील अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष कमासिन निवासी अधिवक्ता सरजू प्रसाद बिद का आरोप है कि पड़ोसी से भूमि विवाद चल रहा है। दीवानी न्यायालय में वाद लंबित है। विपक्षी परेशान करने की नियति से आइजी वाराणसी से लेकर थानाध्यक्ष तक झूठा आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र देते रहते हैं। आरोप है कि सोमवार की शाम थानाध्यक्ष मीरगंज सुरेश कुमार सिंह विपक्षी की झूठी शिकायत पर अधिवक्ता के घर जाकर घर की महिलाओं और स्वजनों को भद्दी-भद्दी गालियां दिये और अभद्रता की।

कचहरी से घर पहुंचने पर अधिवक्ता को उक्त प्रकरण की जानकारी मिली। भुक्तभोगी अधिवक्ता ने मंगलवार को अधिवक्ता संघ में प्रार्थना पत्र दिया तो आक्रोशित अधिवक्ताओं ने ज्ञापन देकर थानाध्यक्ष के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। इस दौरान कुंवर भारत सिंह, महामंत्री अवनिद्र दुबे, हरि शंकर यादव, दिनेश चंद्र सिन्हा, अशोक श्रीवास्तव, राम आसरे तिवारी, सुरेंद्र मणि शुक्ला, विनय पांडेय, अजय सिंह, इंदू प्रकाश सिंह, जितेंद्र श्रीवास्तव, वीरेंद्र भास्कर यादव आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी