प्लेटफार्म पर गंदगी देख एडीआरएम ने जताई नाराजगी

स्थानीय रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के एडीआरएम अश्वनी श्रीवास्तव ने निरीक्षण किया। प्लेटफार्म पर गंदगी व रनिग रूम के गंदे बिस्तर देख नाराजगी जताते हुए स्टेशन अधीक्षक आरपी राम को फटकार लगाई। साथ ही व्यवस्थाओं में सुधार लाने का निर्देश दिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 06:05 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 06:05 PM (IST)
प्लेटफार्म पर गंदगी देख एडीआरएम ने जताई नाराजगी
प्लेटफार्म पर गंदगी देख एडीआरएम ने जताई नाराजगी

जागरण संवाददाता, शाहगंज (जौनपुर) : स्थानीय रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के एडीआरएम अश्वनी श्रीवास्तव ने निरीक्षण किया। प्लेटफार्म पर गंदगी व रनिग रूम के गंदे बिस्तर देख नाराजगी जताते हुए स्टेशन अधीक्षक आरपी राम को फटकार लगाई। साथ ही व्यवस्थाओं में सुधार लाने का निर्देश दिया।

एडीआरएम ने प्लेटफार्म रनिग रूम व कैंटीन आदि को भी देखा। कैंटीन पहुंचकर भोजन की गुणवत्ता भी परखी। खामी पाए जाने पर कैंटीन संचालक को कड़ी चेतावनी दी। कहा कि खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता पर किसी प्रकार से समझौता नहीं होना चाहिए। दोबारा ऐसा मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान स्टेशन पर काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल रहा। उनके साथ आए इंजीनियर आशीष सिंह, केके त्रिपाठी सहित अन्य रेल अधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी