कोरोना मरीजों के लिए जिले में पर्याप्त बेड, लोग न करें चिता

जागरण संवाददाता जौनपुर जनपद में कोरोना मरीजों के उपचार के लिए पर्याप्त मात्रा में बेड उ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 05:14 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 05:14 PM (IST)
कोरोना मरीजों के लिए जिले में पर्याप्त बेड, लोग न करें चिता
कोरोना मरीजों के लिए जिले में पर्याप्त बेड, लोग न करें चिता

जागरण संवाददाता, जौनपुर : जनपद में कोरोना मरीजों के उपचार के लिए पर्याप्त मात्रा में बेड उपलब्ध हैं। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने लोगों को आश्वस्त किया है कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय मटियारी, केराकत में 225 बेड, जिला अस्पताल में बने एल-1 हास्पिटल में 100 बेड एवं ट्रामा सेंटर में बने 30 बेड का अस्पताल कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए उपलब्ध है। इसके साथ ही 24 वेंटीलेटर जिला अस्पताल में एवं 12 अन्य निजी अस्पतालों में चालू हालत में हैं।

जनपद में आक्सीजन सिलेंडर की पर्याप्त उपलब्धता है, यदि किसी भी व्यक्ति को आक्सीजन की आवश्यकता है तो हास्पिटल से संपर्क कर प्राप्त कर सकता है। जिलाधिकारी ने बताया कि कोविड-19 के मरीज कंट्रोल रूम में फोन करें, जिसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम परीक्षण करके उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराएगी। बताया कि इसके साथ ही आइबर मैकटिन, विटामिन-डी एवं सी चिकित्सक की सलाह पर लें एवं पेट के बल लेटकर अभ्यास करें, जिससे आक्सीजन की मात्रा शरीर में बनी रहे।

chat bot
आपका साथी