चीनी न देने वाले कोटेदारों पर होगी कार्रवाई

जागरण संवाददाता जौनपुर राशन वितरण का द्वितीय चक्र गत बुधवार से शुरू हो चुका है। इस बार

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 04:40 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 04:40 PM (IST)
चीनी न देने वाले कोटेदारों पर होगी कार्रवाई
चीनी न देने वाले कोटेदारों पर होगी कार्रवाई

जागरण संवाददाता, जौनपुर: राशन वितरण का द्वितीय चक्र गत बुधवार से शुरू हो चुका है। इस बार अंत्योदय कार्डधारकों को तीन माह की चीनी भी 18 रुपये प्रति किलो की दर से दी जाएगी।

जिलापूर्ति कार्यालय की ओर से सभी कोटेदारों को निर्देशित किया है कि वे कार्डधारकों को चीनी देने में किसी प्रकार की कोताही न बरतें। चीनी न देने की शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। डीएसओ अजय प्रताप सिंह ने बताया कि तीन माह की चीनी सभी अंत्योदय कार्डधारकों को देनी है, जिसे लेकर निर्देश जारी कर दिया गया है। यदि किसी कार्डधारक को चीनी न मिल पा रही हो तो वे पूर्ति निरीक्षक से शिकायत कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी