दस वर्ष तक भंडार गृह का किराया नहीं देने का आरोप

जागरण संवाददाता जौनपुर वर्ष 2007 में जल निगम की ओर से उमरपुर हरिबंधनपुर स्थित एक निजी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 05:59 PM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 03:35 AM (IST)
दस वर्ष तक भंडार गृह का किराया नहीं देने का आरोप
दस वर्ष तक भंडार गृह का किराया नहीं देने का आरोप

जागरण संवाददाता, जौनपुर : वर्ष 2007 में जल निगम की ओर से उमरपुर हरिबंधनपुर स्थित एक निजी भवन भंडार गृह के लिहाज से किराए पर लिया गया। तीन वर्ष तो इसका किराया दिया गया, लेकिन इसके बाद किराया देने में हीलाहवाली शुरू कर दी गई है।

मामले की शिकायत मुख्यमंत्री के पोर्टल से लेकर जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह तक की गई। भंडार गृह के मालिक अरुण मिश्र का आरोप है कि शिकायत के बाद दबाव पड़ने पर वर्ष 2010 से अब तक का किराया तो नहीं दिया गया, लेकिन भंडार गृह खाली कर परिसर की चाबी थमा दी गई। उन्होंने कहा कि करार खत्म करने को लेकर लिखित में भी कुछ नहीं दिया गया। इस बारे में अधिशासी अभियंता जल निगम राजेश कुमार गुप्ता ने कहा कि करार शिकायतकर्ता के पिता गंगाराम मिश्र के साथ हुआ था, जिनका तकरीबन दस वर्ष पूर्व निधन हो चुका है। ऐसे में उनके निधन के साथ ही करार स्वत: समाप्त हो गया। उन्होंने कहा कि निश्चित अवधि तक किराया दिया गया है।

chat bot
आपका साथी