एटीएम से 1.14 करोड़ निकालने का आरोपित बीडीसी गिरफ्तार

जागरण संवाददाता मछलीशहर (जौनपुर) विश्वपालपुर गांव में बुधवार को पहुंची छत्तीसगढ़ के क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 05:46 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 05:46 PM (IST)
एटीएम से 1.14 करोड़ निकालने का आरोपित बीडीसी गिरफ्तार
एटीएम से 1.14 करोड़ निकालने का आरोपित बीडीसी गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, मछलीशहर (जौनपुर): विश्वपालपुर गांव में बुधवार को पहुंची छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले की पुलिस ने एटीएम का सर्वर हैक कर 1.14 करोड़ रुपये निकाल लेने के आरोपित क्षेत्र पंचायत सदस्य को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपित युवक को लेकर पुलिस कोतवाली पहुंची। जहां कागजी कार्रवाई पूरी कर अपने साथ छत्तीसगढ़ ले गई।

विश्वपालपुर गांव निवासी सुरेंद्र कुमार बिद क्षेत्र पंचायत सदस्य हैं। उस पर छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के कवर्धा थाने में एटीएम का सर्वर हैक कर एक करोड़ 14 लाख रुपये निकाल लेने का मामला दर्ज है। उसकी तलाश में छत्तीसगढ़ पुलिस लगातार दबिश दे रही थी। इसके साथ ही सर्विलांस की मदद से आरोपित का सुराग लगा रही थी। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपित सुरेंद्र कुमार बिद अपने घर मौजूद है। इसके बाद छत्तीसगढ़ पुलिस के एसआइ नवरत्न सिंह के साथ टीम मंगलवार की रात मछलीशहर थाने पहुंची। जहां से स्थानीय पुलिस की सहायता से भोर में आरोपित के घर पहुंचकर दबोच लिया। एसआइ नवरत्न सिंह के अनुसार उक्त आरोपित अपने गिरोह के साथ सर्वर हैक कर एटीएम से लाखों रुपये निकाल लेता था, जिसकी भनक बैंक कर्मियों को भी नहीं लगती थी। इसकी तलाश में पुलिस लगातार जुटी थी। प्रभारी निरीक्षक दिनेश प्रकाश पांडेय ने बताया कि एटीएम से फ्राड के मामले में छत्तीसगढ़ पुलिस विश्वपालपुर गांव के सुरेंद्र को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई है। उधर, क्षेत्र पंचायत सदस्य की गिरफ्तारी को लेकर गांव में भी तमाम तरह की चर्चाएं हैं। लोग इतना बड़ा फ्राड करने वाले को क्षेत्र पंचायत सदस्य चुनने को अपनी गलती समझ रहे हैं।

chat bot
आपका साथी