बरात में हर्ष फायरिग करने पर दो युवकों पर मुकदमा दर्ज

जागरण संवाददाता चंदवक (जौनपुर) स्थानीय पुलिस ने क्षेत्र के बोड़सर खुर्द गांव में गत आठ दिसंब

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Dec 2020 07:14 PM (IST) Updated:Sat, 12 Dec 2020 07:14 PM (IST)
बरात में हर्ष फायरिग करने पर दो युवकों पर मुकदमा दर्ज
बरात में हर्ष फायरिग करने पर दो युवकों पर मुकदमा दर्ज

जागरण संवाददाता, चंदवक (जौनपुर): स्थानीय पुलिस ने क्षेत्र के बोड़सर खुर्द गांव में गत आठ दिसंबर को आई बरात में तमंचे से हर्ष फायरिग करने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने दो आरोपित युवकों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

गत मंगलवार को गांव के बिदू सिंह की बेटी की शादी थी। बरातियों के दरवाजे पहुंचने पर घरातियों ने की खूब आवभगत की। द्वारचार के समय डीजे पर डांस के दौरान बराती दो युवकों ने नाचने के दौरान खुशी में तमंचा लहराते हुए फायरिग शुरू कर दी। इसी दौरान किसी ने मोबाइल फोन से वीडियो रिकार्डिंग कर ली। उस समय किसी ने एतराज भी नहीं किया। शादी अच्छे ढंग से संपन्न हो गई। शनिवार की सुबह किसी ने तमंचे से हर्ष फायरिग का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया। इसे संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने दोनों युवकों को चिह्नित कर लिया। इनमें एक आजमगढ़ जनपद का तो दूसरा केराकत कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा है। थाना प्रभारी निरीक्षक दिग्विजय सिंह ने बताया कि चिह्नित किए गए दोनों युवकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दोनों की गिरफ्तारी के लिए संभावित स्थानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है। जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी