स्वस्थ हुए 65 को मिली छुट्टी, 41 मिले नए पाजिटिव

जागरण संवाददाता जौनपुर वैश्विक महामारी कोरोना से पीड़ितों के स्वस्थ होने की रफ्तार तेज

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 11:49 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 11:49 PM (IST)
स्वस्थ हुए 65 को मिली छुट्टी, 41 मिले नए पाजिटिव
स्वस्थ हुए 65 को मिली छुट्टी, 41 मिले नए पाजिटिव

जागरण संवाददाता, जौनपुर: वैश्विक महामारी कोरोना से पीड़ितों के स्वस्थ होने की रफ्तार तेज हो गई है। शनिवार को स्वस्थ हुए 65 लोगों छुट्टी दी गई वहीं 41 नए कोरोना पाजिटिव मरीज मिले हैं। जनपद में पीड़ितों का आंकड़ा 4711 पहुंच गया है, लेकिन राहत की बात यह है कि सक्रिय मरीज सिर्फ 565 बचे हैं। अब तक 4087 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 59 ने दम तोड़ दिया है।

संक्रमित मरीजों की पहचान कर त्वरित आइसोलेशन के लिए जिलेभर में अभियान चलाकर अधिक से अधिक नमूने लिए जा रहे हैं। वहीं लक्षण वाले मरीजों का एंटीजन से जांच की जा रही है। इसी क्रम में स्वास्थ्य टीम में जनपद के विभिन्न स्थानों से 1884 नमूना लेकर जांच के लिए भेजा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुजानगंज पर लगाए गए शिविर में कुल 73 लोगों की जांच की गई। परीक्षण में एक व्यक्ति की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। यह जानकारी चिकित्सा अधीक्षक डा. आरडी सिंह यादव ने दी है। वहीं धनियांमऊ बाजार में बक्शा नौपेड़वा सीएचसी अस्पताल कर्मियों ने शिविर लगाकर कोरोना जांच की। सीएचसी स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डा. शशिकांत पटेल ने बताया कि टीम ने कुल 49 लोगों की कोरोना जांच की। जांच में दो लोग पाजिटिव पाए गए वहीं 47 लोगो कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव रही। इसी तरह शुक्रवार को बबुरा गांव में कुल 27 लोगो की कोरोना जांच की गई सभी की रिपोर्ट निगेटिव रही।

chat bot
आपका साथी