60 पेटी अवैध देशी शराब बरामद, सेल्समैन गिरफ्तार

जागरण संवाददाता खेतासराय (जौनपुर) सूबे के विभिन्न जिलों में जहरीली शराब से मौत की घट

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 05:29 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 05:29 PM (IST)
60 पेटी अवैध देशी शराब 
बरामद, सेल्समैन गिरफ्तार
60 पेटी अवैध देशी शराब बरामद, सेल्समैन गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, खेतासराय (जौनपुर): सूबे के विभिन्न जिलों में जहरीली शराब से मौत की घटनाओं से हुए सरकार के सख्त तेवर के बाद पुलिस व आबकारी विभाग सक्रिय हुआ है। सोमवार को संयुक्त टीम ने पोरईखुर्द में देशी शराब की लाइसेंसी दुकान पर छापेमारी कर 60 पेटी से ज्यादा विभिन्न ब्रांडों की अवैध देशी शराब बरामद की। सेल्समैन को गिरफ्तार कर लिया गया है।

सीओ शाहगंज अंकित कुमार ने बताया कि जहरीली व अवैध शराब के विरुद्ध अभियान के तहत थाना पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने पोरईखुर्द स्थित खेतासराय निवासी लाइसेंसी रूपेश कुमार गुप्त की देशी शराब की दुकान पर छापेमारी की। इसमें दुकान से 13 पौव्वा अवैध देशी शराब के अलावा विभिन्न ब्रांडों की 60 पेटी अवैध शराब व बिक्री के नकद 1112 रुपये बरामद किए गए। बरामद शराब में 48 पेटी मिर्च मसाला, आठ पेटी पावर हाउस व चार पेटी टॉपर ब्रांड शराब है। दुकान के सेल्समैन नगर के डोभी वार्ड निवासी अरविद कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपित का चालान कर दिया। टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव, एसआइ हरि शंकर यादव, कांस्टेबल हरिहर राम, शाहगंज क्षेत्र के आबकारी निरीक्षक प्रदीप कुमार मिश्र, हेड कांस्टेबल रूपेश कुमार, राजेंद्र प्रसाद, वीरेंद्र कुमार, विकास श्रीवास्तव रहे। लाइसेंसधारी के विरुद्ध कार्रवाई न होना बना चर्चा का विषय

सिर्फ सेल्समैन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जाना चर्चा का विषय बन गया है। पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम की भूमिका पर हर कोई सवालिया निशान लगा रहा है। आखिर लाइसेंसी के विरुद्ध कार्रवाई क्यों नहीं की गई।

chat bot
आपका साथी