5633 लोगों को लगा सुरक्षा कवच रूपी टीका

जागरण संवाददा जौनपुर वैश्विक महामारी कोरोना से निजात के लिए सघन टीकाकरण अभियान युद्ध

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 08:42 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 08:42 PM (IST)
5633 लोगों को लगा सुरक्षा कवच रूपी टीका
5633 लोगों को लगा सुरक्षा कवच रूपी टीका

जागरण संवाददा, जौनपुर: वैश्विक महामारी कोरोना से निजात के लिए सघन टीकाकरण अभियान युद्ध स्तर पर जारी है। शनिवार को 5633 लोगों को सुरक्षा कवच रूपी वैक्सीन लगाई गई। जिले में 383326 टीके की डोज लगाई जा चुकी है।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डाक्टर नरेंद्र सिंह ने बताया कि शनिवार को जिले में 18 से 44 वर्ष की उम्र के 2423 लोगों को टीका लगा। वहीं 45 से 60 वर्ष उम्र के 2093 लोगों ने टीका लगवाया। अभियान के क्रम में 60 वर्ष से अधिक उम्र के 1114 लोगों को शनिवार को वैक्सीन लगी। उन्होंने बताया कि जिले के 305383 को पहली डोज तथा 78043 लोगों को दूसरी डोज लग चुकी है। उन्होंने बताया कि जिले में दो और केंद्रों को बढ़ाया गया है। सोमवार से 18 से 44 वर्ष के फुटपाथ दुकानदार, रेहड़ी, खोमचे तथा ढेला लगाने वालों का टीकाकरण नगर पालिका परिसर में केंद्र बनाकर किया जाएगा, जबकि आटो, प्राइवेट बस, इंडस्ट्रियल वाहनों आदि के चालकों/परिचालकों का टीकाकरण आरटीओ परिसर में होगा।

chat bot
आपका साथी