55 मरीजों के आंखों की हुई जांच

जासं, जौनपुर: रोटरी क्लब द्वारा चहारसू चैराहा स्थित कुमुद नर्सिंग होम में नि:शुल्क मोतिया¨बद जांच एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ। इसमें 55 मरीजों के ऑखों की जांच हुई। जिला चिकित्सालय के अनुभवी नेत्र चिकित्सकों ने जांच कर 22 मरीजों को मोतिया¨बद ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया जिसमें से 7 को शुगर ज्यादा होने की वजह से फिलहाल उपचार करने की सलाह दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Dec 2018 11:44 PM (IST) Updated:Sun, 09 Dec 2018 11:44 PM (IST)
55 मरीजों के आंखों की हुई जांच
55 मरीजों के आंखों की हुई जांच

जासं, जौनपुर : रोटरी क्लब द्वारा चहारसू चैराहा स्थित कुमुद नर्सिंग होम में निश्शुल्क मोतिया¨बद जांच एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ। इसमें 55 मरीजों के ऑखों की जांच हुई। जिला चिकित्सालय के अनुभवी नेत्र चिकित्सकों ने जांच कर 22 मरीजों को मोतिया¨बद ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया जिसमें से 7 को शुगर ज्यादा होने की वजह से फिलहाल उपचार करने की सलाह दी गई। शिविर में शशांक ¨सह 'रानू', रविकान्त जायसवाल, अमित कुमार पाण्डेय, संजय गुप्ता सीए, श्याम वर्मा, शिवांशू श्रीवास्तव, संजय जायसवाल, धर्मेन्द्र सेठ, राजेन्द्र सेठ आदि रहे।

chat bot
आपका साथी