50 फीसद कर्मचारी घर से व अन्य कार्यालय से करेंगे कार्य

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी महाविद्यालय के प्राचार्य को पत्र जारी करते हुए कुलसचिव महेंद्र कुमार ने कहा कि कोविड-19 को देखते हुए शासन के निर्देशानुसार महाविद्यालयों में कड़ाई से पालन कराया जाए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 07:09 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 07:09 PM (IST)
50 फीसद कर्मचारी घर से व अन्य कार्यालय से करेंगे कार्य
50 फीसद कर्मचारी घर से व अन्य कार्यालय से करेंगे कार्य

जागरण संवाददाता, मल्हनी (जौनपुर) : वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी महाविद्यालय के प्राचार्य को पत्र जारी करते हुए कुलसचिव महेंद्र कुमार ने कहा कि कोविड-19 को देखते हुए शासन के निर्देशानुसार महाविद्यालयों में कड़ाई से पालन कराया जाए।

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की तरफ से आयोजित की जा रही परीक्षाओं, प्रायोगिक परीक्षाओं को आगामी 15 मई तक के लिए स्थगित कर दिया जाए। पाठ्यक्रम से संबंधित कक्षाएं शिक्षण कार्य संस्थान परिसर में न होकर आनलाइन संचालित की जाएगी। विश्वविद्यालय, महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति नहीं होगी। परिसर में शिक्षकों की उपस्थिति के संबंध में कुलपति व प्राचार्य की तरफ से निर्णय लिया जाएगा। विश्वविद्यालय महाविद्यालय में कार्यरत समूह ख, ग एवं घ के कर्मियों की 50 फीसद की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए साप्ताहिक रोस्टर इस प्रकार तैयार किया जाए कि ऐसे कर्मी वैकल्पिक रूप से कार्यालय में आए व शेष 50 फीसद कर्मी घर से ही कार्य निष्पादित करेंगे। कुलसचिव ने कुलपति के आदेश पर सभी राजकीय वित्त पोषित स्ववित्तपोषित महाविद्यालयों को यह निर्देश जारी किया है।

chat bot
आपका साथी