मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में 4937 ने उठाया लाभ

जागरण संवाददाता जौनपुर 76 स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोज

By JagranEdited By: Publish:Sun, 14 Mar 2021 07:16 PM (IST) Updated:Sun, 14 Mar 2021 07:16 PM (IST)
मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में 4937 ने उठाया लाभ
मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में 4937 ने उठाया लाभ

जागरण संवाददाता, जौनपुर: 76 स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। इस मौके पर 4937 लोगों ने लाभ उठाया। सबसे अधिक त्वचा, मधुमेह, गैस्ट्रो व सांस के रोगी आए। मेले में 830 लोगों का जहां गोल्डेन कार्ड बनाया गया वहीं 3150 लोगों की कोरोना जांच की गई।

नोडल अधिकारी एसीएमओ डाक्टर एसपी मिश्र ने बताया कि जिले के 76 अति प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेला लगा। इसमें से 73 ग्रामीण और तीन शहरी क्षेत्र के थे। मेले में पुरुष 1651 और 2696 महिलाएं और 590 बच्चे परीक्षण को आए। इनमें 348 सांस के रोगी, 421 गैस्ट्रो, 445 मधुमेह, 703 त्वचा रोगी, 273 हाइपर टेंशन, 105 एनीमिया, 129 लीवर, 10 टीबी संभावित, 242 गर्भवती, 248 नेत्र का परीक्षण तथा 2036 अन्य रोगों के मरीजों को जांच, सलाह व दवाएं मुफ्त में दी गई। मुख्य चिकित्साधिकारी डाक्टर राकेश कुमार ने बताया कि मेले में सारी बीमारियों की जांच और इलाज की व्यवस्था थी। आयुष्मान भारत का गोल्डेन कार्ड बनाया जा रहा था। हर केंद्र पर अलग से कोविड हेल्प डेस्क बनी थी। जहां पर स्कैनर तथा पल्स आक्सीमीटर के माध्यम से कोविड-19 के लक्षण वाले तथा बिना लक्षण वाले अलग किए जा रहे थे। हर केंद्र पर शत-प्रतिशत कोविड प्रोटोकाल का पालन कराया गया।

chat bot
आपका साथी