21 दिन में मिले 4439 पाजिटिव, 17 ने तोड़ा दम

जागरण संवाददाता जौनपुर वैश्विक महामारी कोरोना ने अप्रैल माह में सारे रिकार्ड को पीछे

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 06:30 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 06:30 PM (IST)
21 दिन में मिले 4439 पाजिटिव, 17 ने तोड़ा दम
21 दिन में मिले 4439 पाजिटिव, 17 ने तोड़ा दम

जागरण संवाददाता, जौनपुर : वैश्विक महामारी कोरोना ने अप्रैल माह में सारे रिकार्ड को पीछे छोड़ दिया है। इस माह 21 दिन में जहां 4439 लोग महामारी की जद में आए वहीं स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े में दम तोड़ने वालों की संख्या भी 17 है। बीमारी के संक्रमण की रफ्तार 13 माह में सबसे अधिक इस माह जहां 11.43 फीसद पहुंच गई है वहीं रिकवरी रेट 66.40 फीसद है। थोड़ी सी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है।

कोरोना की दूसरी लहर से चहुंओर हाहाकार मचा हुआ है। शहर व ग्रामीण इलाकों में संक्रमण की चपेट में आने वालों का आंकड़ा जहां तेजी से बढ़ रहा है वहीं इस बार गंभीर मरीजों की संख्या भी बेतहाशा बढ़ी है। उपचार के लिए जिले में उपलब्ध संसाधन नाकाफी साबित हो रहे हैं। महामारी वैज्ञानिक डाक्टर जियाउल हक ने बताया कि पिछले साल मार्च माह में एक, अप्रैल माह में सिर्फ सात मरीज मिले थे। इस वर्ष फरवरी माह में संक्रमित मरीजों की संख्या 25 पर आ गई थी। मार्च माह के अंतिम सप्ताह में पुन: संक्रमण की रफ्तार बढ़नी शुरू हो गई और वर्तमान में पूरी रफ्तार पकड़ ली है। महामारी के कहर का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अब तक 11285 मरीजों में इस माह 4439 महामारी की जद में आए हैं। अप्रैल माह में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा..

संक्रमित मरीज : 4439

संक्रमण दर: 11.43

महामारी से मरने वालों की संख्या: 17

कोरोना से मृत्यु दर: 1.04

स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या: 836

रिकवरी रेट: 66.40

chat bot
आपका साथी