चुनाव ड्यूटी में मरने वालों के आश्रितों को मिले 50 लाख

जौनपुर महामारी के इस दौर में चुनावी प्रशिक्षण व ड्यूटी के चलते 41 शिक्षक

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 08:03 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 08:03 PM (IST)
चुनाव ड्यूटी में मरने वालों के आश्रितों को मिले 50 लाख
चुनाव ड्यूटी में मरने वालों के आश्रितों को मिले 50 लाख

जागरण संवाददाता जौनपुर : महामारी के इस दौर में चुनावी प्रशिक्षण व ड्यूटी के चलते 41 शिक्षकों व दो परिचालकों को अपनी जान गंवानी पड़ी। इन मृत शिक्षकों की सूची जारी करते हुए प्राथमिक शिक्षक संघ ने पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये की मदद वह मृतक आश्रितों को तत्काल नौकरी दिए जाने की मांग की है।

संघ के जिलाध्यक्ष अरविद शुक्ला ने कहा है कि संगठन चुनावी ड्यूटी के बदले जान गंवाने वाले शिक्षकों व कर्मचारियों के पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। कई बीमार शिक्षक साथियों ने अपनी ड्यूटी कटवाने के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के दर पर गुहार लगाई थी लेकिन उन साहबों का दिल नहीं पसीजा।

दूसरी तरफ बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने कहा कि जो सूची सौंपी गई है वह गलत है। चुनाव ड्यूटी में लगे 26 से 28 शिक्षकों की संक्रमण से मौत हुई है। कुछ अन्य बीमारियों की चपेट में आकर दम तोड़े हैं। सभी खंड शिक्षा अधिकारियों से सूची मांगी गई है।

chat bot
आपका साथी