मास्क न लगाने पर 35,308 का चालान, 75.12 लाख जुर्माना

जौनपुर पूरी दुनिया में महामारी का सबब बने कोविड-19 वायरस के कारण बच

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 01:29 AM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 01:29 AM (IST)
मास्क न लगाने पर 35,308 का चालान, 75.12 लाख जुर्माना
मास्क न लगाने पर 35,308 का चालान, 75.12 लाख जुर्माना

जागरण संवाददाता, जौनपुर : पूरी दुनिया में महामारी का सबब बने कोविड-19 वायरस के कारण बचाव को मास्क का इस्तेमाल न करने वालों के खिलाफ जिले में पुलिस की सख्ती फिर बढ़ती जा रही है। अब तक पुलिस मास्क न लगाने पर 35,308 लोगों का चालान कर 75,12,150 रुपये जुर्माना वसूल कर चुकी है।

चिता का कारण बन गए लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण चक्र को तोड़ने के लिए सरकार ने सभी लोगों के लिए घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। हालत यह है कि अब तो घर में भी मास्क का उपयोग करने की सलाह दी जा रही है। वहीं, लाख जागरूकता अभियान के बाद भी समाज का एक तबका ऐसा है जो भयावहता की अनदेखी करते हुए अब भी मास्क का इस्तेमाल नहीं कर रहा है। दूसरी लहर शुरू होने के बाद एक बार फिर पुलिस ने ऐसे लोगों के खिलाफ सख्ती शुरू कर दी है। एसपी राजकरन नय्यर ने बताया कि जिले में मास्क न पहन कर घर से बाहर निकलने वालों के खिलाफ कार्रवाई के दौरान पुलिस ने वर्ष 2020 में कुल 25406 लोगों का चालान कर 54,92,200 रुपये और इस वर्ष अब तक 9902 लोगों का चालान कर 20,19,950 रुपये जुर्माना की वसूली कर चुकी है। इस तरह से कोरोना संक्रमण काल में अब तक कुल 35,308 लोगों का चालान कर 75,12,150 रुपये जुर्माना वसूल किया गया है।

chat bot
आपका साथी