3066 परीक्षक आज से करेंगे कापियों का मूल्यांकन

दद द द द द द द द द द द द द द द द द द द द द द द द द द

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 Mar 2019 05:44 PM (IST) Updated:Thu, 07 Mar 2019 09:56 PM (IST)
3066 परीक्षक आज से करेंगे कापियों का मूल्यांकन
3066 परीक्षक आज से करेंगे कापियों का मूल्यांकन

जागरण संवाददाता, जौनपुर: माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षा की कापियों का मूल्यांकन शुक्रवार से जनपद के छह केंद्रों पर होगा। मूल्यांकन के लिए बनाए गए 380 टेबलों पर 3066 परीक्षक लगाए गए हैं। परीक्षा की तरह कापियों का मूल्यांकन भी कैमरे की निगरानी में कराया जाएगा। पारदर्शिता के लिए केंद्रों पर पर्यवेक्षक भी तैनात किए जाएंगे। मूल्यांकन आठ से 15 मार्च तक चलेगा।

जनपद के जीजीआईसी केंद्र पर इंटरमीडिएट की कापियों का मूल्यांकन किया जाएगा। यहां संस्कृत, उर्दू, अंग्रेजी, तर्कशास्त्र, संगीत गायन, संगीत वादन, समाजशास्त्र, कंप्यूटर, कृषि, एग्रोनामी की अब तक 1, 53,143 कापियां आ चुकी हैं। रजा डीएम शिया इंटर कालेज केंद्र पर इंटरमीडिएट की उर्दू, कन्नड़, अंग्रेजी, संस्कृत, सामाजिक विज्ञान विषय की 80868 कापियां, ग्रामोदय इंटर कालेज केंद्र पर इंटरमीडिएट की इतिहास, भूगोल, सैन्य विज्ञान, मनोविज्ञान, अर्थशास्त्र, रसायन विज्ञान, गणित, जीव विज्ञान की 95 हजार कापियां अभी तक मूल्यांकन के लिए आई हैं। वहीं मोहम्मद हसन इंटर कालेज केंद्र पर हाईस्कूल की गणित, वाणिज्य, गृह विज्ञान, कृषि, हिदी, चित्रकला, प्रारंभिक हिदी, संगीत गायन, संगीत वादन विषय की 1,13108 कापियां, सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केंद्र पर हाईस्कूल की विज्ञान, गणित, गृहविज्ञान की 1.56 लाख कापियां मूल्यांकन के लिए आई हैं। इसी प्रकार जनक कुमारी बाल शिक्षा निकेतन उमावि केंद्र पर इंटरमीडिएट की हिदी, सामान्य हिदी, चित्रकला, प्राविधिक चित्रकला और भौतिक विज्ञान विषय की 1.56 लाख कापियां मूल्यांकन के लिए आई हैं। गुरुवार को देर शाम तक मूल्यांकन की सारी तैयारी पूरी कर ली गई। पहले दिन डिप्टी हेड आवश्यक कार्रवाई पूरी करने के साथ ही पांच से दस माडल कापियों का मूल्यांकन कर परीक्षकों को दिखाएंगे। मूल्यांकन केंद्रों की स्थिति पर एक नजर

केंद्र-कक्षा-टेबल-डिप्टीहेड- परीक्षक

जीजीआईसी-इंटरमीडिएट-52-52-451

सरस्वती उमावि - हाईस्कूल-50-50-534

शिया कालेज-हाईस्कूल-83-83-834

मोहम्मद हसन इंटर कालेज-हाईस्कूल-58-58-529

ग्रामोदय इंटर कालेज-इंटरमीडिएट-75-75-718

जनक कुमारी इंटर कालेज-इंटरमीडिएट-42-42-417

chat bot
आपका साथी