आवासीय योजना में 2,960 लाभार्थियों का हुआ चिन्हांकन

गरीब कल्याण दिवस पर शनिवार को जिले भर में गरीब कल्याण व किसान मेला का आयोजन किया गया। मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ल ने कलेक्ट्रेट सभागार में पत्रकारों को बताया कि मेले में विभिन्न विभागों ने अपनी-अपनी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करते हुए शिविर लगाया। इसमें 380 लोगों को आयुष्मान कार्ड योजना से लाभान्वित किया गया। ऋण वितरण में एनआरएलएम के 45 केसीसी 6000 लोगो को सुविधा का लाभ दिया गया। आवासीय योजना में लाभार्थियों का चिन्हांकन 2960 तथा 3290 व्यक्तिगत शौचालय के लाभार्थियों का चिन्हांकन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 08:08 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 08:08 PM (IST)
आवासीय योजना में 2,960 लाभार्थियों का हुआ चिन्हांकन
आवासीय योजना में 2,960 लाभार्थियों का हुआ चिन्हांकन

जागरण संवाददाता, जौनपुर : गरीब कल्याण दिवस पर शनिवार को जिले भर में गरीब कल्याण व किसान मेला का आयोजन किया गया। मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ल ने कलेक्ट्रेट सभागार में पत्रकारों को बताया कि मेले में विभिन्न विभागों ने अपनी-अपनी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करते हुए शिविर लगाया। इसमें 380 लोगों को आयुष्मान कार्ड योजना से लाभान्वित किया गया। ऋण वितरण में एनआरएलएम के 45, केसीसी 6,000 लोगो को सुविधा का लाभ दिया गया। आवासीय योजना में लाभार्थियों का चिन्हांकन 2,960 तथा 3,290 व्यक्तिगत शौचालय के लाभार्थियों का चिन्हांकन किया गया।

मेले में वृद्धा पेंशन के 520, विधवा पेंशन के 150, दिव्यांगजन पेंशन के 70 लोगों का पंजीकरण किया गया। सीडीओ ने बताया कि 412 लाभार्थियों को राशन कार्ड दिया गया। 460 धात्री महिला एवं कुपोषित बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ। 18 सौ लोगों को मनरेगा योजना के तहत जाबकार्ड दिया गया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में 273 किसानों का प्रार्थना पत्र लेकर 41 मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया।

किसान क्रेडिट कार्ड के कुल 6,043 आवेदन प्राप्त कर 117 लोगों को स्वीकृति पत्र दिया गया। मेले में कुल लाभार्थियों की संख्या 7,473 रही। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी बीबी सिंह, उपनिदेशक कृषि जयप्रकाश, जिलापूर्ति अधिकारी संतोष विक्रम शाही, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरके सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी