जांच में 26 लोग मिले मनोरोगी

जागरण संवाददाता चंदवक (जौनपुर) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी में मंगलवार को वृहद राष्ट्री

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Jan 2021 06:45 PM (IST) Updated:Tue, 19 Jan 2021 06:45 PM (IST)
जांच में 26 लोग मिले मनोरोगी
जांच में 26 लोग मिले मनोरोगी

जागरण संवाददाता, चंदवक (जौनपुर) : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी में मंगलवार को वृहद राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इसमें कुल 447 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ। 26 लोग मानसिक रूप से अस्वस्थ पाए गए। इन लोगों को मनोचिकित्सक एवं विशेषज्ञों द्वारा काउंसिलिग कर उपचार बताए गए।

परीक्षण के दौरान नींद न आना, दौरे पड़ना, शक होना, शंका करना, भ्रम होना, भ्रमित होकर कार्य करना इत्यादि लक्षणों का काउंसिलिग कर लोगों को स्वस्थ रहने के गुण बताए गए। शिविर में मनोचिकित्सक डाक्टर एके सिंह, डाक्टर डीके सिंह, सामाजिक मनोचिकित्सक राम प्रकाश पाल, विकास कुमार सिंह, पंकज वर्मा द्वारा रोगियों की काउंसिलिग की गई। इस अवसर पर अधीक्षक डाक्टर एसके वर्मा ने कहा कि यह रोग किसी को भी हो सकता है। भेदभाव किए बगैर सही समय पर इलाज कर ऐसे रोगियों को पूर्ण रूप से स्वस्थ किया जा सकता है। यदि मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित कोई भी लक्षण दिखे तो बिना किसी हिचकिचाहट के इलाज तुरंत कराना चाहिए। शिविर का उद्घाटन ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि प्रवीण कुमार सिंह बबलू, भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय पांडेय, संजय सिंह ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर डाक्टर जितेंद्र कुमार, डाक्टर प्रिस मोदी, डाक्टर अनीता क्षेत्रपाल, आरपी मौर्य, मनोज कुमार सिंह सहित स्वास्थ्य कर्मचारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी