डेढ़ करोड़ की लागत से जगमग होंगे बदलापुर के बाजार

जागरण संवाददाता बदलापुर (जौनपुर) अब शहरों की तरह ग्रामीण अंचल की बाजारें भी दूधिया र

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 04:40 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 04:40 PM (IST)
डेढ़ करोड़ की लागत से जगमग होंगे बदलापुर के बाजार
डेढ़ करोड़ की लागत से जगमग होंगे बदलापुर के बाजार

जागरण संवाददाता, बदलापुर (जौनपुर): अब शहरों की तरह ग्रामीण अंचल की बाजारें भी दूधिया रोशनी से जगमग होंगी। यह सराहनीय कार्य विधायक रमेश चंद्र मिश्र की पहल पर होने जा रहा है। बदलापुर विधानसभा की 25 बाजारें हाईमास्ट स्ट्रीट लाइट से जगमग होंगी। इसके लिए ब्लाक के कर्मचारियों ने सर्वे कार्य शुरू कर दिया है। एक स्ट्रीट लाइट पर करीब छह लाख के हिसाब से कुल डेढ़ करोड़ रुपये व्यय होगा।

विधायक ने विधानसभा सभा की 25 बाजारों में एक-एक हाईमास्ट स्ट्रीट लाइट अपनी निधि से लगाने के लिए सीडीओ को पत्र लिखा था। जिसमें जनपद अमेठी व प्रतापगढ़ की तर्ज पर विधानसभा की 25 बाजारों में 12.5 मीटर हाईमास्ट पोल थिकनेस, तीन एमएम पोल, दो सेक्सन मोटर, केबल, टाइगर, पैनल, दो सौ वाट फ्लड एलईडी जिसकी संख्या 10 हो लगाई जाए। एक लाइट पर करीब छह लाख रुपये खर्च होंगे। ग्राम्य विकास अभिकरण जौनपुर ने खंड विकास अधिकारी को पत्र लिखकर स्थलों का सत्यापन करने का निर्देश दिया है। सब कुछ ठीकठाक रहा तो जल्द ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इसकी जानकारी होने पर क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है। इन बाजारों में लगेगी हाईमास्ट

सिगरामऊ में यूनियन बैंक के सामने, घनश्यामपुर, रामनगर, शाहपुर, तियरा, कुशहां, रताशी, बदलापुर खुर्द, मेढ़ा, लालगंज, पूरालाल, गद्दोपुर, गांधीनगर, बाबूगंज, राजाबाजार, पड़री, कोल्हुआ, महराजगंज, लोहिदा, कंधी, भटौली, ठेगहां, धनियामऊ, तेजीबाजार, लेदुका बाजारों में लगाई जाएगी। क्या बोले विधायक विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने कहा कि 25 बाजारों में लगाया जाएगा। इसकी देखरेख व बिजली का बिल ग्राम पंचायतें अदा करेंगी। इसके लगने से क्षेत्र की सभी बाजारें जगमग होंगी।

chat bot
आपका साथी