82 केंद्रों पर 1713 लोगों ने लगवाया सुरक्षा कवच रूपी टीका

वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण से जंग जीतने के लिए टीकाकरण अभियान गति नहीं पकड़ रहा है। मंगलवार को 82 स्वास्थ्य केंद्रों पर सिर्फ 1713 लोगों को सुरक्षा कवचरूपी टीका लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 08:24 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 08:24 PM (IST)
82 केंद्रों पर 1713 लोगों ने लगवाया सुरक्षा कवच रूपी टीका
82 केंद्रों पर 1713 लोगों ने लगवाया सुरक्षा कवच रूपी टीका

जागरण संवाददाता, जौनपुर: वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण से जंग जीतने के लिए टीकाकरण अभियान गति नहीं पकड़ रहा है। मंगलवार को 82 स्वास्थ्य केंद्रों पर सिर्फ 1713 लोगों को सुरक्षा कवचरूपी टीका लगाया गया। वहीं 84 दिन की गाइड लाइन आने के कारण बड़ी संख्या में लोगों को केंद्रों से वापस लौटना पड़ा। जिले में अब तक तक 2,96,335 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है।

मुख्य चिकित्साधिकारी डाक्टर राकेश कुमार ने बताया कि टीकाकरण कराने वालों में 45 वर्ष से अधिक उम्र के 1482 लोगों को पहली डोज लगाई गई वहीं 226 लोगों को टीके की दूसरी डोज लगी। इस तरह से अब तक कुल 2,96,335 लोगों को टीका लग चुका है। इनमें 23,450 स्वास्थ्य कर्मी, 19,309 फ्रंटलाइन वर्कर, 85,409 लोग 45 वर्ष से अधिक उम्र के कोमार्विड रोगी तथा 60 वर्ष से अधिक हैं। इन्हें टीके की पहली डोज लगी है। 45 वर्ष से अधिक उम्र के 1,17,068 लोगों ने टीके की पहली डोज लगवाई है। 51,099 लोगों को दूसरी डोज लगी है।

स्वास्थ्यकर्मी कर देंगे रजिस्ट्रेशन

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी (डीआइओ) डाक्टर नरेंद्र सिंह ने 45 वर्ष तथा उससे अधिक उम्र के ज्यादा से ज्यादा लोगों से टीकाकरण कराने की अपील की है। उन्होंने कहा कि 45 वर्ष या इससे अधिक उम्र के टीका लगवाने के इच्छुक जो लोग स्वयं से अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करा सके हैं उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है। 45 वर्ष या इससे अधिक उम्र के लोग अपना पहचान पत्र/आधार कार्ड लेकर नजदीक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे। वहां पर स्वास्थ्यकर्मी उनका रजिस्ट्रेशन करके टीकाकरण से संबंधित सारी औपचारिकताएं भी पूरी कर देंगे।

chat bot
आपका साथी