मृत शिक्षामित्र के घर पहुंच दी डेढ़ लाख की आर्थिक सहायता

सर्पदंश से मृत शिक्षामित्र गीता देवी के परिजनों को आर्थिक सहायता देने बुधवार को परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक बीईओ राजीव यादव के साथ हसनपुर गांव पहुंचे। ब्लाक के शिक्षकों द्वारा एकत्रित किया एक लाख सत्तावन हजार पांच सौ रुपये की धनराशि उनके परिजनों को दी गई। साथ ही परिवार को ढांढस बंधाया कि बच्चों के पढाई-लिखाई व अन्य जरूरतों को पूरा किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 11:39 PM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 11:42 PM (IST)
मृत शिक्षामित्र के घर पहुंच दी डेढ़ लाख की आर्थिक सहायता
मृत शिक्षामित्र के घर पहुंच दी डेढ़ लाख की आर्थिक सहायता

जागरण संवाददाता, सिकरारा (जौनपुर): सर्पदंश से मृत शिक्षामित्र गीता देवी के परिजनों को आर्थिक सहायता देने बुधवार को परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक बीईओ राजीव यादव के साथ हसनपुर गांव पहुंचे। ब्लाक के शिक्षकों द्वारा एकत्रित किया एक लाख सत्तावन हजार पांच सौ रुपये की धनराशि उनके परिजनों को दी गई।

बीईओ के साथ प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष अमित ¨सह, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष सुशील उपाध्याय, ब्लाक अध्यक्ष द्वय देशबंधु यादव व राजेंद्र यादव के साथ हसनपुर गांव पहुंचे। वहां प्राथमिक विद्यालय समहुती में तैनात रही मृत शिक्षामित्र गीता देवी के घर पहुंचे। घर पर परिजन दशगात्र की कार्रवाई में जुटे थे। गांव के पूर्व प्रधान बाबा यादव व अन्य सम्मानित लोग भी मौजूद थे। खंड शिक्षा अधिकारी व शिक्षक नेताओं ने परिजनों से बात की। फिर गीता के ससुर ओम प्रकाश प्रजापति, पुत्र अजय व अमित को शिक्षकों द्वारा एकत्रित कर सहायता राशि दी गई। इस अवसर पर शैलेष चतुर्वेदी, अनुपम श्रीवास्तव, डा.संतोष ¨सह, रवि मिश्रा, राजेंद्र प्रताप, सतीश ¨सह, पलकधारी प्रजापति, मयेंद्र ¨सह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी