मारपीट की अलग-अलग घटनाओं में 15 घायल

बक्शा में कटहल की डाल काटने को लेकर चले डंडे मड़ियाहूं के मीरपुर में मेड़ बांधने को लेकर हुआ विवाद जागरण संवाददाता नौपेड़वा/मड़ियाहूं मारपीट की अलग-अलग घटनाओं में 15 घायल हो गए। बक्शा थाना क्षेत्र के बड़ारी गांव में कटहल की डाल काटने को लेकर हुए सगड़ में एक पक्ष के पांच महिलाएं व तीन पुरुष तथा दूसरे पक्ष से पांच लोग घायल हो गए। गांव निवासी छोटेलाल का कटहल का पेड़ है। विपक्षी खेत में छांव होने के कारण उक्त कटहल की डाल काट रहे थे। तभी छोटेलाल व परिवार वाले पेड़ की डाल काटने से मना किया तो विवाद के बाद

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 08:18 PM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 06:06 AM (IST)
मारपीट की अलग-अलग घटनाओं में 15 घायल
मारपीट की अलग-अलग घटनाओं में 15 घायल

जागरण संवाददाता, नौपेड़वा/मड़ियाहूं: मारपीट की अलग-अलग घटनाओं में 15 घायल हो गए। बक्शा थाना क्षेत्र के बड़ारी गांव में कटहल की डाल काटने को लेकर हुए झगड़े में एक पक्ष की पांच महिलाएं व तीन पुरुष तथा दूसरे पक्ष से पांच लोग घायल हो गए। गांव निवासी छोटेलाल का कटहल का पेड़ है। विपक्षी खेत में छांव होने के कारण उक्त कटहल की डाल काट रहे थे। तभी छोटेलाल व परिवार वाले मना किए तो मारपीट शुरू हो गई। जमकर चले लाठी डंडे में प्रथम पक्ष से छोटेलाल, अजोरा देवी, रागिनी, रंजना, कमला देवी, चन्दा, अरुण यादव जबकि दूसरे पक्ष से राकेश, चंद्रेश, आयुष, नीलेश, एवं रमाकान्त गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में छोटेलाल, अजोरा एवं रागिनी को जिला अस्पताल भेज दिया गया। मड़ियाहूं के मीरपुर गांव में मेड़ बांधने को लेकर हुई मारपीट में तीन लोग घायल हो गए। उदय राज यादव अपने खेत की मेड़ पर मिट्टी रख दिया था। इसके सगे भाई विजय राज द्वारा विरोध किया गया। दोनों में कहासुनी के बाद मारपीट शुरू हो गई। इसमें एक पक्ष से उदय राज यादव उनकी बेटी नगीना व दूसरे पक्ष से फूला देवी घायल हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

chat bot
आपका साथी