सीज किए गए 14 ओवरलोड ट्रक, 6.50 लाख की वसूली

ओवरलोड वाहनों के खिलाफ जिलाधिकारी के निर्देश पर खनन विभाग अभियान चला रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 07:46 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 07:46 PM (IST)
सीज किए गए 14 ओवरलोड ट्रक, 6.50 लाख की वसूली
सीज किए गए 14 ओवरलोड ट्रक, 6.50 लाख की वसूली

जागरण संवाददाता, जौनपुर: ओवरलोड वाहनों के खिलाफ जिलाधिकारी के निर्देश पर खनन विभाग अभियान चला रहा है। मंगलवार को जनपद के विभिन्न इलाकों से गिट्टी व बालू लदे 14 ओवरलोड ट्रक पकड़े गए। इनसे 6.50 लाख रुपये की राजस्व वसूली की गई। लगातार की जा रही कार्रवाई से उपसंभागीय परिवहन विभाग की कार्य प्रणाली पर प्रश्नचिह्न लग रहा है।

ओवरलोड परिवहन को लेकर प्रदेश सरकार गंभीर है। लेकिन जनपद में अवैध व ओवरलोड वाहनों का संचालन निर्बाध जारी है। इन वाहनों को विभिन्न स्थानों से गंतव्य तक पहुंचाने के लिए रैकेट सक्रिय है जो जिम्मेदार लोगों को अपने तरीके से मैनेज करके वाहनों को जिले की सीमा से पार कराता है। जिलाधिकारी के निर्देश पर खनन अधिकारी विनीत सिंह कई दिनों से अभियान चला रहे हैं। इसी क्रम में विभिन्न स्थानों पर चेकिग के दौरान 14 ओवरलोड ट्रक पकड़े गए। पंवारा थाने पर चार ट्रक, पूर्वांचल पुलिस चौकी पर तीन ट्रक व सतहरिया चौकी पर सात ट्रकों को बंद किया गया है।

chat bot
आपका साथी