मतदाता पुनरीक्षण के लिए 1.22 लाख आए आवेदन फार्म

जिले में चल रहे मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत अब तक कुल 1.22 ला

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 04:23 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 04:23 PM (IST)
मतदाता पुनरीक्षण के लिए 1.22 लाख आए आवेदन फार्म
मतदाता पुनरीक्षण के लिए 1.22 लाख आए आवेदन फार्म

जागरण संवाददाता, जौनपुर : जिले में चल रहे मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत अब तक कुल 1.22 लाख आवेदन फार्म प्राप्त हुए हैं। यह अभियान एक से 31 नवंबर तक चलाया गया था, जिसको शासन स्तर से पांच दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है। पांच जनवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। इसमें नाम बढ़ाने, घटाने व संशोधन की प्रक्रिया की जाएगी।

मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत अभी तक 1.22 लाख आवेदन आए। जिले में एक लाख 16 हजार 79 मैनुअल फार्म तो 20 हजार 523 आनलाइन फार्म आए हैं। नाम बढ़ाने के लिए फार्म-छह के तहत 59 हजार 697 आवेदन आए, फार्म-सात के तहत नाम काटने के लिए 55 हजार 269 आवेदन फार्म आए हैं। इसके अलावा फार्म-8 के तहत मतदाता सूची में नाम संशोधन के लिए एक हजार 113 आवेदन फार्म प्राप्त हुए। पुनरीक्षण अभियान के तहत एक से 30 नवंबर तक अभियान चलाया गया था। इसको पांच दिसंबर तक और बढ़ा दिया गया है। इसमें विशेष अभियान सात, 13, 21 व 27 नवंबर को चलाया गया था, जिसमें बीएलओ बूथ पर बैठकर लोगों का आवेदन फार्म स्वीकार कर रही थी।

बोले जिम्मेदार..

भारत निर्वाचन आयोग के निर्धारित किए गए संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि एक से 30 नवंबर तक थी जिसे भारत निर्वाचन आयोग ने संशोधित करते हुए एक नवंबर से पांच दिसंबर तक कर दिया है।

-राम प्रकाश, उप जिला निर्वाचन अधिकारी।

chat bot
आपका साथी