भेदभाव के खिलाफ आवाज उठाने वाले युवा बनेंगे चैंपियन

जागरण संवाददाता उरई वैश्विक महामारी कोरोना संक्र

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 08:05 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 08:05 PM (IST)
भेदभाव के खिलाफ आवाज उठाने वाले युवा बनेंगे चैंपियन
भेदभाव के खिलाफ आवाज उठाने वाले युवा बनेंगे चैंपियन

जागरण संवाददाता, उरई : वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण का प्रसार धीरे-धीरे कम हो रहा है। इससे ठीक होने वाले व्यक्तियों की संख्या में भी लगातार वृद्धि हो रही है। इन सबके बीच कोरोना से ठीक हो चुके व्यक्तियों के साथ समाज में भेदभाव और तिरस्कार भी किया जा रहा है। ऐसे में जागरूक करने के लिए युवाओं की मदद ली जाएगी।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने एक आदेश जारी किया है कि युवाओं को सामाजिक भेदभाव तिरस्कार के खिलाफ खड़ा किया जाएगा। बताया कि स्वास्थ्य सेवाओं के संदर्भ में तिरस्कार का मतलब होता है आपकी बीमारी के चलते कोई व्यक्ति समुदाय आपको नकारात्मक तरीके से देखता है तो चिन्हित कर उनके साथ भेदभाव या अलग व्यवहार किया जाए। जारी निर्देशिका में बताया गया कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की वेबसाइट या ट्विटर हैंडल से सोशल मीडिया संदेशों और ग्राफिक्स को अपने फेसबुक, वाट्सएप, स्नैपचैट, इंस्टाग्राम या किसी दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर साझा करें।

chat bot
आपका साथी