युवक को आत्महत्या के लिए किया गया था दुष्प्रेरित, मुकदमा दर्ज

जागरण संवाददाता उरई सिरसा कलार थाना क्षेत्र के

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 06:33 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 06:33 PM (IST)
युवक को आत्महत्या के लिए किया गया था दुष्प्रेरित, मुकदमा दर्ज
युवक को आत्महत्या के लिए किया गया था दुष्प्रेरित, मुकदमा दर्ज

जागरण संवाददाता, उरई : सिरसा कलार थाना क्षेत्र के ग्राम मड़ैया में युवक की संदिग्ध हालात में मौत के मामले में उसकी पिता ने हत्या का आरोप लगाया था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया। हालांकि जांच के बाद पुलिस ने मामले को आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने की धारा में तरमीम कर दिया है।

सिरसा कलार थाना क्षेत्र के ग्राम मड़ैया में 12 अक्टूबर को ग्राम अमीसा थाना आटा निवासी कुलदीप की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। मड़ैया में कुलदीप की ससुराल थी। उसके पिता गया प्रसाद ने ससुराल वालों उसके बेटे की हत्या करने का आरोप लगाया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने ससुराल वालों के विरुद्ध हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया। हालांकि पुलिस को शुरूआती तफ्तीश के बाद जो तथ्य मिले उसमें हत्या की पुष्टि नहीं हुआ है, पुलिस के मुताबिक कुलदीप ने खुदकुशी की थी। प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार का कहना है कि मुकदमे में की धारा 302 का लोप करते हुए आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने की धारा 306 लगाई गई है।

chat bot
आपका साथी