जालौन में विद्युत पोल पर चढ़े युवक की करंट से मौत

संवाद सूत्र एट थाना क्षेत्र के ग्राम अकोढ़ा (बैरागढ़) में एक प्राइवेट लाइनमैन शटडाउन लेकर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 10:55 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 10:55 PM (IST)
जालौन में विद्युत पोल पर चढ़े युवक की करंट से मौत
जालौन में विद्युत पोल पर चढ़े युवक की करंट से मौत

संवाद सूत्र, एट: थाना क्षेत्र के ग्राम अकोढ़ा (बैरागढ़) में एक प्राइवेट लाइनमैन शटडाउन लेकर विद्युत पोल पर चढ़कर बिजली ठीक करा रहा था, तभी किसी ने लाइन चालू कर दी जिससे युवक खंभे पर ही करंट लगने से चिपक गया और उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

थाना क्षेत्र के अंतर्गत अकोढ़ी (बैरागढ़) निवासी अरविद कुमार काफी समय से प्राइवेट तौर पर गांव से जुड़ी बिजली विभाग की समस्याओं को निपटाने का काम करता था। शनिवार की सुबह गांव के एक नलकूप की लाइन को ठीक करने के लिए कुछ लोग नलकूप पर ले गए। इसके बाद अरविद ने लाइनमैन कृष्ण कुमार निरंजन को फोन करके शडडाउन देने को कहा जिस पर उसने शटडाउन दे दिया। इसके बाद अरविद विद्युत पोल पर चढ़कर लाइन ठीक कर रहा था। तभी लाइन चालू हो गई और अरविद कुमार की करंट की चपेट में आ आकर मौत हो गई। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई जिस पर हलका इंचार्ज संजय पाल पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। मौके पर पहुंचे स्वजन विद्युत विभाग के अधिकारियों को बुलाए जाने की मांग कर रहे थे। इस बात को लेकर पुलिस और ग्रामीणों में कहासुनी भी हो गई। मृतक अरविद कुमार को खंबे से न उतारे जाने पर तहसीलदार राजेश कुमार राजस्व विभाग के कर्मचारियों सहित एवं सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा मौके पर पहुंचे आर्थिक मदद एवं दुर्घटना बीमा का लाभ दिलाने का आश्वासन देने के बाद उनके परिजनों ने विद्युत पोल से शव उतरवाया और सील करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अरविद के स्वजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

chat bot
आपका साथी