संदिग्ध अवस्था में युवक की मौत, घरवालों ने लगाया हत्या का आरोप

संवाद सहयोगी कालपी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मटरा गांव के समीप सोमवार की रात संदिग्ध

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Jan 2021 06:35 PM (IST) Updated:Tue, 19 Jan 2021 06:35 PM (IST)
संदिग्ध अवस्था में युवक की मौत, घरवालों ने लगाया हत्या का आरोप
संदिग्ध अवस्था में युवक की मौत, घरवालों ने लगाया हत्या का आरोप

संवाद सहयोगी, कालपी : कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मटरा गांव के समीप सोमवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में 35 वर्षीय बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस मामले को दुर्घटना बता रही है जबकि मृतक के स्वजन युवक की हत्या किए जाने का आरोप लगा रहे हैं। रात में ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। मामले की जांच की जा रही है।

विजय कुमार शर्मा निवासी ग्राम परासन थाना आटा उरई सोमवार की रात को बाइक से उरई से अपने गांव परासन जाने के लिए निकला था। देर रात मटरा गांव के समीप सड़क किनारे उसका शव मिला। मामले की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की जिसके बाद उसकी शिनाख्त हो सकी। वहीं पुलिस के मुताबिक युवक की बाइक का संतुलन बिगड़ने से दुर्घटना में उसकी मौत हुई है। जबकि मृतक के भाई प्रकाश चंद्र शर्मा ने भाई की हत्या किए जाने का आरोप लगाया जा रहा है। मृतक जिस हाल में पाया गया उसे देखते हुए मामला संदिग्ध लग रहा है। मृतक के सिर में भी चोटों के निशान थे फिलहाल पुलिस इसे दुर्घटना मान रही है। मृतक शहर के राजेंद्र नगर में रहता था। घटना के बाद स्वजन शोक में डूब गए हैं। स्वजनों ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी