कई संगठनों के कार्यकर्ताओं ने आरोपितों को गिरफ्तार करने की उठाई मांग

संवाद सहयोगी कोंच एसिड कांड की पीड़िता को इंसाफ दिलाने के लिए धरना प्रदर्शनों का दौर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 06:11 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 06:11 PM (IST)
कई संगठनों के कार्यकर्ताओं ने आरोपितों को गिरफ्तार करने की उठाई मांग
कई संगठनों के कार्यकर्ताओं ने आरोपितों को गिरफ्तार करने की उठाई मांग

संवाद सहयोगी, कोंच : एसिड कांड की पीड़िता को इंसाफ दिलाने के लिए धरना प्रदर्शनों का दौर शुक्रवार को चौथे दिन भी जारी रहा। कांग्रेस, बसपा एवं सपा, राठौर समाज के पदाधिकारियों ने आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।

मुहल्ला लाजपत नगर में बीती 21 सितंबर को युवती को तेजाब डालकर घायल कर भागे दो बाइक सवारों की पुलिस अभी तक शिनाख्त नहीं कर पाई है। आरोपितों की गिरफ्तारी में हो रही देरी से नगर के लोगों में रोष है। प्रतिदिन ज्ञापन देकर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए जा रहे हैं। शुक्रवार को कांग्रेस, बसपा, सपा, एवं राठौर समाज ने जुलूस निकालकर तहसील पहुंचे जहां उन्होंने एसडीएम अंकुर कौशिक को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने मांग की है कि पीड़िता को इंसाफ दिलाया जाए और उसके पीड़ित परिवार को 20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाए। घटना में दोषी बदमाशों को पुलिस अविलंब गिरफ्तार करे। इस दौरान बसपा अध्यक्ष जितेंद्र राय, कन्हैया लाल, कांग्रेस के अध्यक्ष प्रबल मिश्रा, आजाद उद्दीन, अखिल वैद, प्रमोद शुक्ला, आनंद पटेल सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी