श्रमिकों को एक साल बाद भी नहीं मिली मजदूरी

संवाद सूत्र कदौरा कोरोना काल में सरकार गरीब व प्रवासी मजदूरों के लिए अथक प्रयास करके

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 11:09 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 05:10 AM (IST)
श्रमिकों को एक साल बाद भी नहीं मिली मजदूरी
श्रमिकों को एक साल बाद भी नहीं मिली मजदूरी

संवाद सूत्र, कदौरा : कोरोना काल में सरकार गरीब व प्रवासी मजदूरों के लिए अथक प्रयास करके रोजगार की गारंटी दे रही है उनको समय पर मजदूरी का भुगतान हो इसके भी सख्त निर्देश मातहतों को दिए गए हैं। वहीं ग्राम पंचायत मरगायां में एक साल से मजदूरों को उनकी मजदूरी नहीं मिल रही है। मजदूरों ने कई बार बीडीओ व सचिव से गुहार लगाई लेकिन कोई सुनवाई न होने पर मजदूरों ने जिलाधिकारी व मंडलायुक्त से मजदूरी के लिए गुहार लगाई है।

ग्राम मरगायां निवासी मजदूर भागीरथ, उजागर, देवीप्रसाद ने डीएम व मंडलायुक्त को शिकायती पत्र देकर बताया कि उन्हें ग्राम पंचायत गोशाला में मजदूरी बतौर लगाया गया था। जिन्होंने उक्त रोजगार की आस में काम कर लिया लेकिन उन्हें क्या पता था उक्त ब्लाक में भी प्रधान से लेकर सचिव व बीडीओ मजदूरी में बेईमानी करेंगे। जिन्हें गोशाला में लगातार मेहनत करके काम किया लेकिन एक साल बीतने के बाद भी उन्हें मजदूरी के नाम पर फूटी कौड़ी भी नहीं मिली। ग्राम कठपुरवा निवासी गोशाला मजदूर पप्पू ने ब्लाक में सचिव बंदना वर्मा से दो माह से मजदूरी न मिलने की गुहार लगाई। बीडीओ अतिरंजन सिंह का कहना है कि सरकार की तरफ से ऐसा कोई आदेश नहीं था कि गोशाला के मजदूर रखे जाएंगे लेकिन अगर पंचायत ने किसी मजदूर को रखकर काम करवाया है तो उसे मजदूरी दिलवाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी