झोलाछाप से इलाज कराने से महिला की हालत बिगड़ी

संवाद सहयोगी जालौन झोलाछाप के यहां इलाज से एक महिला की हालत बिगड़ी। पीड़ित महिला ने

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Dec 2020 06:15 PM (IST) Updated:Tue, 15 Dec 2020 06:15 PM (IST)
झोलाछाप से इलाज कराने से महिला की हालत बिगड़ी
झोलाछाप से इलाज कराने से महिला की हालत बिगड़ी

संवाद सहयोगी, जालौन : झोलाछाप के यहां इलाज से एक महिला की हालत बिगड़ी। पीड़ित महिला ने कोतवाली में तहरीर देकर डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई।

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मांडरी निवासी माया देवी पत्नी शंकर सिंह ने पुलिस को बताया कि सोमवार की रात करीब 9 बजे अचानक उसे उल्टियां होने लगी। गांव में कोई प्रशिक्षित डॉक्टर व वाहन न होने के चलते उसने रात में गांव के ही एक झोलाछाप को दिखा दिया। उसने उसे कुछ दवा खाने के लिए दी और उसको एक इंजेक्शन लगाया। इंजेक्शन लगाए जाने के कुछ देर पर उसकी हालत बिगड़ने लगी। साथ ही उसकी बांह में भी सूजन आ गई। सुबह उसे दिखाया और हालत बिगड़ने के बारे में बताया तो उसने डांट फटकार के उसे भगा दिया। बाद में उसने जालौन में एक डॉक्टर को दिखाया तब उसकी हालत में कुछ सुधार हुआ। लेकिन हाथ की सूजन अभी भी ठीक नहीं हुई है। पीड़िता ने पुलिस से इलाज में लापरवाही करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है। कोतवाल रमेश मिश्रा का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी