बिना लक्ष्य मिले 93 हजार एमटी पहुंची गेहूं खरीद

जागरण संवाददाता उरई इस बार गेहूं खरीद का भले ही लक्ष्य न मिला हो लेकिन खरीद अच्छी हुई है। जिले में विभिन्न क्रय एजेंसियों के माध्यम से 92654.10 मीट्रिक टन गेहूं खरीदा गया है। जो गत वर्ष से 22822 एमटी अधिक है। खरीद में 20169 किसानों को लाभान्वित किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 06:37 PM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 06:37 PM (IST)
बिना लक्ष्य मिले 93 हजार एमटी पहुंची गेहूं खरीद
बिना लक्ष्य मिले 93 हजार एमटी पहुंची गेहूं खरीद

जागरण संवाददाता, उरई : इस बार गेहूं खरीद का भले ही लक्ष्य न मिला हो लेकिन खरीद अच्छी हुई है। जिले में विभिन्न क्रय एजेंसियों के माध्यम से 92654.10 मीट्रिक टन गेहूं खरीदा गया है। जो गत वर्ष से 22822 एमटी अधिक है। खरीद में 20169 किसानों को लाभान्वित किया गया है।

कोरोना संक्रमण के चलते इस बार भी खरीद का कोई लक्ष्य सरकार ने नहीं दिया था। एक अप्रैल से शुरू हुई खरीद के शुरुआती दिनों में खरीद की रफ्तार को देखकर नहीं लग रहा था कि इस बार 90 हजार एमटी का आंकड़ा पार हो जाएगा। जिले में खरीद के लिए 77 क्रय केंद्र बनाए गए थे। जिसमें खाद्य विभाग के 9, पीसीएफ के 47, यूपीएसएस के 6, यूपीपीसीयू के 14 व भारतीय खाद्य निगम का एक केंद्र खोला गया था। 20 अप्रैल के बाद खरीद में इतनी रफ्तार आ गई कि किसानों को दो-दो दिनों तक गेहूं बेचने के लिए इंतजार तक करना पड़ा। 15 जून तक खरीद का समय निर्धारित किया गया था लेकिन किसानों की मांग को देखते हुए सरकार ने एक सप्ताह के लिए समय को और बढ़ा दिया था। जिसके बाद अब तक 92654.10 मीट्रिक टन गेहूं खरीदा गया है। किस एजेंसी ने कितना गेहूं खरीदा

- खाद्य विभाग - 17821.10

- पीसीएफ - 44238.10

- यूपीएसएस - 9602.40

- यूपीपीसीयू - 19922.75

- भाखानि - 1069.75

नोट- खरीद एमटी में है। भुगतान के आंकड़े

किसानों को देय भुगतान - 18299.185 लाख

किसानों को किया गया भुगतान - 16847.984 लाख

किसानों का अवशेष भुगतान - 1451.200 लाख रुपये

लाभान्वित कृषकों की संख्या - 20169 कोट

हर संभव प्रयास करके लगभग आने वाले सभी किसानों का गेहूं खरीदा गया है। साथ ही 92 फीसद गेहूं को एफसीआई भेज दिया गया है। कुछ समय मिलता तो खरीद आगे जा सकती थी।

विकास तिवारी, डिप्टी आरएमओ

chat bot
आपका साथी