गांव में तीन शव पहुंचते ही पसरा मातम

संवाद सहयोगी जालौन मंगलवार सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Dec 2020 07:34 PM (IST) Updated:Wed, 02 Dec 2020 07:34 PM (IST)
गांव में तीन शव पहुंचते ही पसरा मातम
गांव में तीन शव पहुंचते ही पसरा मातम

संवाद सहयोगी, जालौन : मंगलवार सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। बुधवार को जब एक ही घर से तीन लोगों की अंतिम यात्रा निकली तो परिवार के साथ गांव में मातम पसर गया तथा लोग उस घड़ी को कोसते रहे।

गोहन थाना क्षेत्र के ग्राम मड़ोरी निवासी 22 वर्षीय जितेंद्र कुमार मंगलवार की सुबह बाइक से अपनी मां 50 वर्षीय उर्मिला पत्नी आशाराम व चाचा 40 वर्षीय अनंतराम के साथ दौन बिचौली में आयोजित एक शादी कार्यक्रम में गए थे। मंगलवार को दोपहर करीब 3 बजे उक्त तीनों लोग शादी समारोह से वापस अपने घर लौट रहे थे। औरैया रोड पर मड़ोरी श्रमदान के पास उक्त लोग गांव में जाने के लिए श्रमदान के पास मुड़ने लगे। तभी जालौन की ओर से औरैया की ओर जा रहे तेज रफ्तार बाइक सवार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर से बाइक सवार तीनों लोग उछलकर सड़क पर जा गिरे थे जिसमें मां उर्मिला पत्नी आशाराम की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि बेटे जितेंद्र कुमार की उरई में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई और देर सायं एक्सीडेंट में घायल चाचा अनंतराम की भी इलाज के दौरान मौत हो गई। सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मृत्यु होने की सूचना मिलने पर गांव में मातम छा गया। अनंतराम की पत्नी की पहले की मृत्यु हो चुकी है। अनंतराम के दो बेटे अरविद व गोलू हैं। उधर जितेंद्र की पत्नी रीना ने जब पति की मृत्यु की खबर सुनी तो वह बेहोश हो गई। चार साल के पुत्र अंश को पता ही नहीं था उसके पिता अब इस दुनियां में नहीं रहे। मां को रोता देखकर वह भी रो रहा था। उर्मिला के पति व जितेंद्र के पिता भी सदमे की वजह से कुछ नहीं बोल पा रहे थे। उनके पुत्र दीपक, छोटू व रामजी घर के लोगों को सांत्वना देने का प्रयास कर रहे थे। खबर सुनकर गांव के लोग भी उनके घर पहुंच गए।

chat bot
आपका साथी