लीकेज से बर्बाद हो रहा पानी, लोग हो रहे परेशान

संवाद सूत्र रामपुरा जल संस्थान की लापरवाही के चल

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Sep 2020 11:10 PM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 11:10 PM (IST)
लीकेज से बर्बाद हो रहा पानी, लोग हो रहे परेशान
लीकेज से बर्बाद हो रहा पानी, लोग हो रहे परेशान

संवाद सूत्र, रामपुरा : जल संस्थान की लापरवाही के चलते जगह जगह लीकेजों की भरमार होने से जहां लोगों को पीने का पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है तो वहीं हजारों लीटर पानी बर्बाद भी हो रहा है।

इलाके का कोई भी नगर या ग्रामीण क्षेत्र ऐसा नहीं होगा जहां जल संस्थान की पड़ी लाइन लीकेज न हो। जबकि उपभोक्ताओं द्वारा आए दिन शिकायत की जाने के बावजूद भी लीकेज ठीक न किए जाने से भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

ग्राम टीहर में बुंदेलखंड विकास निधि से रामबहादुर के घर से प्रमोद के घर की ओर इंटरलॉकिग का कार्य चल रहा है, लेकिन बीच रास्ते में एक नहीं दो-दो जगह बड़े बड़े लीकेज होने के कारण कार्य ठप पड़ा है। जिससे कार्य आगे नही बढ़ पा रहा है। कई बार ठेकेदार रवींद्र दीक्षित व मोहल्लेवासियों द्वारा जल संस्थान को शिकायत की गई मगर लीकेज ठीक नहीं किया गया।

जेई श्याम बहादुर वर्मा का कहना है कि जल्द ही सभी लीकेज ठीक कराए जाएंगे। जिससे जलापूर्ति सुगमता से हो सके।

chat bot
आपका साथी