लीकेज से पानी हो रहा दूषित, बाशिंदों पर मंडराता बीमारी का खतरा

संवाद सहयोगी माधौगढ़/रामपुरा जल संस्थान की लापरवाही के कारण नगर माधौगढ़ में तीन दर्जन

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Jan 2021 08:07 PM (IST) Updated:Sat, 23 Jan 2021 08:07 PM (IST)
लीकेज से पानी हो रहा दूषित, बाशिंदों 
पर मंडराता बीमारी का खतरा
लीकेज से पानी हो रहा दूषित, बाशिंदों पर मंडराता बीमारी का खतरा

संवाद सहयोगी, माधौगढ़/रामपुरा : जल संस्थान की लापरवाही के कारण नगर माधौगढ़ में तीन दर्जन से भी ज्यादा स्थानों पर बड़े-बड़े लीकेज हैं, जिससे नगरवासियों को पर्याप्त पानी भी नहीं मिल पा रहा है। वहीं जो कुछ मिलता भी है वो इतना गंदा व प्रदूषित मिलता है कि जिसके पीने से संक्रामक बीमारी फैलने का अंदेशा बढ़ गया है। नगर व क्षेत्रवासियों को शुद्ध पेयजल मुहैया करवाने के उद्देश्य से ग्रामीण पेयजल समूह योजनाओं व अन्य योजनांतर्गत नलकूपों व टंकियों का निर्माण करवाया गया था। मगर जल संस्थान की घोर लापरवाही के चलते लोग एक-एक बूंद पानी को मोहताज हैं।

नगर माधौगढ़ में ही अकेले करीब 35 जगहों पर लीकेज हैं। इसके अलावा रामपुरा, जगम्मनपुर, गोहन, ऊमरी, टीहर, सरावन तथा बहादुरपुर आदि सहित ऐसा कोई गांव नहीं जहां पर लीकेज न हों। जबकि उपभोक्ताओं द्वारा कई बार शिकायत भी दर्ज करवाई गई मगर विभाग हमेशा अनसुनी कर देता है, जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है। चेयरमैन राजकिशोर गुप्ता ने बताया कि 8 जनवरी को अधिशाषी अभियंता जल संस्थान को पत्र लिखकर भेजा गया है जिसमें नगर पंचायत में हुए लीकेजों को तत्काल ठीक करवाने का अनुरोध किया गया है लेकिन कोई उत्तर अभी तक नहीं मिला है। विभाग की लापरवाही से हजारों लीटर पानी हो रहा बर्बाद

जल संस्थान की उदासीनता के कारण पूरे तहसील क्षेत्र में रोजाना करीब हजारों लीटर पानी बहकर बर्बाद हो रहा है जबकि सरकार की मंशा है कि एक-एक बूंद कीमती है। इसे संजोया जाए। मगर विभाग की अनदेखी लोगों को भारी पड़ रही है। जल संस्थान के अवर अभियंता श्याम बहादुर वर्मा का कहना है कि क्या करें बजट ही नहीं है। फिर भी प्रयास किया जाएगा कि लीकेज ठीक करवाएं जाएं। सुधार का प्रयास जारी

चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण जादौन कहते हैं कि खराब व गंदा तथा प्रदूषित पानी पीने से पेट संबंधी विभिन्न बीमारी पनपती हैं। लिहाजा पेट दर्द, मरोड़, ऐंठन आदि के अलावा ज्वाइंडिस आदि तरह की बीमारी फैलने की आशंका रहती है। फिलहाल प्रयास हो कि साफ स स्वच्छ, ताजा पानी ही पिएं। इलाके के लीकेज पाइन लाइन पर एक नजर

नगर माधौगढ़ में वार्ड नं. 01 में -08

वार्ड नं. 2 में -05

वार्ड संख्या 3 में -01

वार्ड संख्या 4 में -05

वार्ड संख्या 5 में -02

वार्ड संख्या 7 में -01

वार्ड संख्या 8 में -03

वार्ड संख्या 9 व 11 में 1-1

रामपुरा नगर पंचायत में - 20

टीहर में -10

ऊमरी में -16

गोहन में -20

सरावन में -8

बहादुरपुर में -6

chat bot
आपका साथी