नलों में पानी आया नहीं, भेज दिए बिल

जागरण संवाददाता उरई शहर के मोहल्ला उमरारखेरा के बाशिदों ने मंगलवार को तहसील पह

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Mar 2021 05:34 PM (IST) Updated:Tue, 16 Mar 2021 05:34 PM (IST)
नलों में पानी आया नहीं, भेज दिए बिल
नलों में पानी आया नहीं, भेज दिए बिल

जागरण संवाददाता, उरई : शहर के मोहल्ला उमरारखेरा के बाशिदों ने मंगलवार को तहसील पहुंचकर अपनी समस्या बताई। कहा कि एक वर्ष से नलों में पानी आया नहीं है और भारी भरकम बिल भेज दिए गए। इस परेशानी का निस्तारण कराया जाए।

मंगलवार को उमरारखेरा मोहल्ला की लगभग तीस महिलाएं अपने बिल लेकर तहसील पहुंच गईं। परेशानी बताते हुए कहा कि मोहल्ले की टंकी से पानी की सप्लाई नहीं हो रही है। एक वर्ष हो गए हैं लोग दूर दराज से हैंडपंप से पानी लेकर आते हैं इसके बाद भी जलकल वालों ने पानी का बिल भेज दिया है। गरीब लोग इतना पैसा कहां से भर पाएंगे। एसडीएम ने कहा कि जल संस्थान के अधिकारियों से इस संबंध में बात कर समस्या का समाधान कराया जाएगा। इस मौके पर केला बाई, राजेंद्र, लौंग श्री, सुनीता, संतोषी, मीरा, बबली, पुष्पा, सुमन, मस्तराम, भागीरथ, गीता, विमला, दुर्गावती उमा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी