जल संरक्षण को जन सहभागिता आंदोलन जरूरी

जागरण संवाददाता उरई भूगर्भ जल स्तर को बढ़ाने और

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 Sep 2020 06:08 PM (IST) Updated:Wed, 09 Sep 2020 06:12 AM (IST)
जल संरक्षण को जन सहभागिता आंदोलन जरूरी
जल संरक्षण को जन सहभागिता आंदोलन जरूरी

जागरण संवाददाता, उरई : भूगर्भ जल स्तर को बढ़ाने और वर्षा का जल संचयन करने के लिए शासन स्तर से पहल तेज कर दी गई है। हालांकि जनपद में डीएम ने पहले ही इसको शुरू कराया था और उस पर काफी काम भी हुआ है। अब निर्देश दिए गए हैं कि प्राइवेट हो या सरकारी, अ‌र्द्ध शासकीय भवन सभी में रूफटाप रेन वाटर हार्वेस्टिग प्रणाली होना अनिवार्य है। यह जन सहभागिता आंदोलन का रूप लेगा तभी जल संरक्षण का कार्य हो सकता है।

प्रदेश के जल शक्ति मंत्री डॉ महेंद्र सिंह ने इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं। कहा गया कि वर्षा जल संरक्षण के लिए रूफटाप रेन हार्वेस्टिग सिस्टम अनिवार्य रूप से स्थापित कराया जाए। इसके लिए लघु सिचाई विभाग के अधिशाषी अभियंता को नोडल बनाया गया है। सभी सरकारी गैर सरकारी विभाग भवनों में इस प्रणाली को स्थापित करवाकर रिपोर्ट लघु सिचाई विभाग को देंगे। इसमें जनसहभागिता के साथ ही अधिकारियों का सक्रिय योगदान भी मांगा गया है। मनरेगा के तहत जो कार्य हो रहे हैं उनमें भी इस प्रणाली को विकसित किया जाना है। लघु सिचाई विभाग के अधिशाषी अभियंता विजय कुमार ने बताया कि डीएम ने इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं जिनका कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाना है।

chat bot
आपका साथी