स्टेशन पर वाटर एटीएम बंद, यात्री परेशान

जागरण संवाददाता उरई त्योहार पर यात्रियों की संख्या क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 07:52 PM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 07:52 PM (IST)
स्टेशन पर वाटर एटीएम बंद, यात्री परेशान
स्टेशन पर वाटर एटीएम बंद, यात्री परेशान

जागरण संवाददाता, उरई : त्योहार पर यात्रियों की संख्या को देखते हुए रेलवे ने त्योहार स्पेशल ट्रेनें शुरू की हैं। ट्रेनें बढ़ने से यात्रियों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। स्टेशन पर दो वाटर एटीएम तो लगे है, पर एक भी वाटर एटीएम शुरू नहीं किया। इससे यात्रियों को शुद्ध पानी के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अगर वाटर एटीएम को सही करा दिए जाए तो दो रुपये में शुद्ध पेयजल प्राप्त कर सकते है। रेलवे स्टेशन पर कोविड स्पेशल की 24 ट्रेनों का ठहराव है। हर दिन करीब 1000 हजार यात्री स्टेशन पर आ रहे हैं। यात्रियों की संख्या को देखते हुए रेलवे ने पिछले दिनों वेटिंग रूम तो खोल दिए थे, जिससे यात्री यहां पर ट्रेन का इंतजार कर सकें। मगर, जो यात्री ट्रेन में सफर कर रहे हैं, उनको मिनरल वाटर उपलब्ध कराने के लिए वाटर एटीएम अभी शुरू नहीं हुए हैं। इससे यात्रियों को शुद्ध पेयजल नहीं मिल पा रहा है। ट्रेन से उतरकर यात्री मिनरल वाटर लेने के लिए एटीएम के पास जाते हैं, तो पता चलता है कि एटीएम बंद है। इससे उन्हें बिना पानी के ही वापस लौटना पड़ता है।

एक साल से नहीं चलाई जा रही वाटर एटीएम मशीन

ए-श्रेणी के रेलवे स्टेशन का हाल शुद्ध पेयजल नहीं मिलने की वजह से यात्री बेहाल हो जाते है। फिर भी ज्मि्मेदार इस ओर ध्यान देना मुनासिब नहीं समझ रहे है।

स्टेशन के दोनों वाटर एटीएम को चालू कराने के लिए कंपनी के लोगों को पत्र भेजा गया है। साथ ही झांसी मंडल के उच्च अधिकारियों को इस मामले से अवगत करा दिया गया है।

सतेंद्र बंसल, सीसीआई

chat bot
आपका साथी