हाथ धोकर भोजन करने से बीमारियां रहेंगी दूर

जागरण संवाददाता उरई विश्व हाथ धुलाई दिवस स्वच्छता दिवस पर चाइल्ड लाइन 1098 के तत्वावधान में

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 04:42 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 04:42 PM (IST)
हाथ धोकर भोजन करने से बीमारियां रहेंगी दूर
हाथ धोकर भोजन करने से बीमारियां रहेंगी दूर

जागरण संवाददाता, उरई : विश्व हाथ धुलाई दिवस स्वच्छता दिवस पर चाइल्ड लाइन 1098 के तत्वावधान में ग्राम शहजादपुरा में जागरूकता के लिए विभिन्न आयोजन किए। इसके तहत बच्चों की रैली निकाल जिसमें बच्चे हाथ धोने की सलाह देकर बीमारियां दूर भगाने की सलाह दे रहे थे।

विश्व हाथ धुलाई दिवस स्वच्छता दिवस के रूप में मनाया गया। गांव में आयोजित गोष्ठी में चाइल्ड लाइन के कोआर्डिनेटर शिवमंगल सिंह ने बच्चों को बताया कि हाथ न धोने से खाना खाने पर गंदगी और विषाणु शरीर के अंदर चले जाते हैं जो खतरनाक बीमारियों के कारण बनते हैं। इस कारण हाथ धोने की आदत बचपन से ही डालना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों की प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है हाथ धोने की आदत से वे कई बीमारियों से बचे रह सकते हैं। हाथों की गंदगी शरीर में गंभीर संक्रमण का कारण बनती है। उन्होंने हाथ धोने के सही तरीके के बारे में बताया। खाना खाने के पहले और शौच के बाद हाथ अवश्य धोना चाहिए। हाथ की गंदगी अंदर जाने से निमोनिया, दस्त, इन्फ्लूएंजा, पेट के कीड़े आदि बीमारियों का शिकार बनना पड़ता है जिससे अनावश्यक चिकित्सा खर्चा होता है। उन्होंने बच्चों से कहा कि वे खुद भी हाथ धोने की आदत डालें और अपने स्वजन को भी प्रेरित करें कि बिना हाथ धोये वे खाने पर न बैठें। इस दौरान बच्चों को मास्क और साबुन वितरित किए गए। इस दौरान टीम की आरती, कशिश सहित कई छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी