धोखाधड़ी कर जमीन बेचने में दो पर मुकदमा

संवाद सहयोगी जालौन फर्जी कागजात तैयार करके जालसाजों मृतक की जमीन का बैनामा कर दिया। जा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Dec 2020 11:36 PM (IST) Updated:Wed, 23 Dec 2020 11:36 PM (IST)
धोखाधड़ी कर जमीन बेचने में दो पर मुकदमा
धोखाधड़ी कर जमीन बेचने में दो पर मुकदमा

संवाद सहयोगी, जालौन : फर्जी कागजात तैयार करके जालसाजों मृतक की जमीन का बैनामा कर दिया। जानकारी होने पर जालसाजों ने क्रेता के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। एसपी के आदेश पर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।

थाना सिरसा कलार के ग्राम मघापुर निवासी गुलाब सिंह ने बताया कि उनकी भेंट जखा निवासी समरथ सिंह से भेंट हुई। उन्होंने बताया कि जखा में आराजी 707 रकवा 0.300 बिकाऊ है। उनके साथ मौके पर जाकर जमीन देख ली तथा 3 लाख 80 हजार रुपये में सौदा तय हो गया। 15 अक्टूबर 2020 को सब रजिस्ट्रार कार्यालय में 3.80 लाख रुपये देकर बैनामा करा लिया। जब बैनामा कराने के बाद वह खेत पर गया तो पता लगा कि खेत मालिक जगन्नाथ की मौत 15-16 वर्ष पूर्व हो चुकी। जानकारी करने पर पता चला कि जखा निवासी वेदप्रकाश, जगन्नाथ बनकर बैनामा किया। जब 28 अक्टूबर को वह इस बैनामा को निरस्त कराने गया तो उन्होंने बैनामा वापस करने से मना कर दिया तथा मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी है। फर्जी आधार कार्ड समेत कागजात तैयार करने की शिकायत 30 अक्टूबर को थाने में तथा 3 नवंबर को संपूर्ण समाधान दिवस में की गयी कितु कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक से की। पुलिस अधीक्षक की शिकायत पर पुलिस ने समरथ सिंह उर्फ रिकू गौर तथा वेदप्रकाश के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। कोतवाल रमेशचंद्र मिश्रा ने बताया कि एसपी के आदेश पर मामला दर्ज कर लिया तथा जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी