अपहरण के फरार चल रहे दो आरोपित गिरफ्तार

संवाद सहयोगी जालौन पूर्व भाजपा सभासद पुत्र व भ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 05:03 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 05:03 PM (IST)
अपहरण के फरार चल रहे दो आरोपित गिरफ्तार
अपहरण के फरार चल रहे दो आरोपित गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, जालौन : पूर्व भाजपा सभासद पुत्र व भतीजे के साथ हुई मारपीट व अपहरण के मामले में कोतवाली पुलिस ने फरार चल रहे दो आरोपितों को गिरफ्तार किया। जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया। 18 अक्टूबर की देर शाम बाजार बैठगंज में चार युवकों ने पूर्व भाजपा सभासद लालन ताम्रकार के पुत्र ऋषभ व भतीजे श्रीराम ताम्रकार को न सिर्फ दौड़ा दौड़ाकर पीटा था, बल्कि उनके बाइक पर बैठाकर अज्ञात स्थान पर भी ले गए। सूचना के बाद सक्रिय हुई पुलिस की नाकेबंदी के चलते चारों युवक उन्हें उरगांव रोड पर छोड़कर भाग निकले थे। उक्त मामले में पूर्व सभासद की सूचना पर पुलिस ने आरोपी युवकों के खिलाफ मारपीट व अपहरण का मामला दर्ज किया था। उक्त मामले के षड्यंत्र अभिनंदन को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। जबकि गुरूवार की सुबह सीओ विजय आनंद के नेतृत्व में कोतवाल रमेशचंद्र मिश्र, इंस्पेक्टर क्राइम विनय दिवाकर, एसएसआई आनंद सिंह, चौकी प्रभारी दीक्षित व एसआई देशराज यादव की टीम ने औरैया मार्ग से कहीं बाहर भागने की फिराक में खड़े आरोपित अमन उपाध्याय निवासी ज्वालागंज तथा राघव मिश्रा निवासी चुर्खीबाल को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सद्दाम के खिलाफ कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेजा गया। इस मामले में पुलिस एक आरोपित सद्दाम को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी तथा गोलू श्रीवास्तव अभी फरार चल रहा है। कोतवाल रमेशचंद्र मिश्र ने बताया कि मामले में चार लोग नामजद हैं। जिनमें 3 लोगों को जेल भेजा जा चुका है। फरार चल रहे गोलू की तलाश की जा रही है।

chat bot
आपका साथी