पुल से नीचे गिरा ट्रक, चालक व खलासी की मौत

जागरण संवाददाता, जालौन / कानपुर देहात : झांसी से गिट्टी लादकर पुखरायां की ओर आ रहा ते

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Mar 2018 07:45 PM (IST) Updated:Mon, 19 Mar 2018 07:45 PM (IST)
पुल से नीचे गिरा ट्रक, चालक व खलासी की मौत
पुल से नीचे गिरा ट्रक, चालक व खलासी की मौत

जागरण संवाददाता, जालौन / कानपुर देहात : झांसी से गिट्टी लादकर पुखरायां की ओर आ रहा तेज रफ्तार ट्रक रविवार रात ट्रैक्टर में टक्कर मारने के बाद यमुना पुल की रे¨लग तोड़कर नीचे जा गिरा। इससे चालक और खलासी की मौत हो गई। वहीं ट्रैक्टर चालक समेत दो लोग जख्मी हो गए। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

झांसी से गिट्टी लादकर दुर्गा कालोनी खैलार थाना बबीना झांसी निवासी ट्रक चालक चंदन कुशवाहा (28) रविवार देर शाम रवाना हुआ। उसके साथ गोपालपुरा बबीना झांसी निवासी क्लीनर विकास (22) भी था। रात 12 बजे कालपी स्थित यमुना नदी के पुल पर ट्रक आगे जा रहे ट्रैक्टर से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर पुल की रे¨लग तोड़ता हुआ नीचे जा गिरा। वहीं हाईवे पर ट्रैक्टर पलट जाने से चालक हाजीपुर बरौर के सुखलाल और टरननगंज कालपी निवासी बुद्धा उर्फ मुखिया भी घायल हो गए। इसी बीच उधर से गुजर रहे कालपी निवासी शैलू चौहान ने सड़क पर लहूलुहान पड़े दोनों घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से जिला अस्पताल भेजा गया। उधर, सूचना मिलते ही कालपी कोतवाली प्रभारी संजय गुप्ता व भोगनीपुर कोतवाल देवेंद्र ¨सह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। क्रेन मंगाने के बाद ट्रक सीधा करा केबिन में फंसे चालक व क्लीनर बाहर निकलवाकर जिला अस्पताल भिजवाया लेकिन रास्ते में ही दोनों ने दम तोड़ दिया। भोगनीपुर पुलिस ने ट्रक में लिखे नंबर व चालक के दाहिने हाथ में नाम गुदा होने से सूचना ट्रांसपोर्टर व परिजनों को दी। झांसी से चंदन के पिता रमेश व विकास के पिता जगदीश परिजनों के साथ आए और शिनाख्त की। कालपी कोतवाल संजय गुप्ता ने बताया कि ट्रैक्टर सवार घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। भोगनीपुर कोतवाल देवेंद्र ¨सह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने व परिजनों की तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई होगी।

chat bot
आपका साथी