खाद न मिलने से परेशान किसानों ने हाईवे किया जाम

एक सप्ताह से ज्यादा का समय बीत चुका है। इसके बाद भी मांग के अनुरूप खाद नहीं है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 01:19 AM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 01:19 AM (IST)
खाद न मिलने से परेशान किसानों ने हाईवे किया जाम
खाद न मिलने से परेशान किसानों ने हाईवे किया जाम

संवाद सहयोगी, जालौन : एक सप्ताह से ज्यादा का समय बीत चुका है। इसके बाद भी मांग के अनुरूप प्रशासन खाद की उपलब्धता नहीं करा पाया है। समितियों व दुकानदारों की मनमानी के साथ प्रशासन का ढुलमुल रवैया किसानों की परेशानी बढ़ा रहा है। बुधवार को खाद न मिलने से नाराज किसानों ने उरई औरैया मार्ग बंद कर दिया। मार्ग बंद होते ही प्रशासन हरकत में आया तथा बंद खाद की दुकानों को खुलवाकर खाद वितरण शुरू कराया। खाद वितरण शुरू होने के बाद किसानों ने जाम खोला।

रबी की बोआई का समय चल रहा है। किसानों को यूरिया व डीएपी खाद की आवश्यकता है। किसानों को आवश्यकता के अनुरूप खाद नहीं मिल पा रही है। एक तरफ मांग के अनुरूप खाद उपलब्ध नहीं है। जो उपलब्ध है उसके वितरण में साधन सहकारी समिति के कर्मचारी, खाद विक्रेता मनमानी कर रहे हैं। खाद न मिलने के कारण किसान परेशान हैं। किसान खाद लेने के लिए समितियों व दुकानों के चक्कर लगा रहे हैं। इसके बाद भी उन्हें खाद नहीं मिल पा रहे ही है। खाद न मिलने से बोआई में हो रही देरी के चलते किसानों में आक्रोश पनप रहा है। साधन सहकारी समिति पहाड़पुरा, वीरपुरा तथा नगर क्षेत्र में खाद्य वितरण ठीक ढंग से न होने के कारण किसान नगद पैसा खर्च कर बाजार से खाद खरीदना चाह रहा है। बुधवार को सुबह 11 बजे तक खाद की दुकानें न खुलने तथा खाद न मिलने से नाराज किसानों ने उरई औरैया हाईवे पर मंडी गेट के बाहर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी रामजी दुबे व कोतवाली प्रभारी सुनील कुमार किसानों से बात कर खाद की दुकानों को खुलवाकर खाद वितरण शुरू कराया। मंडी में संचालित इफको तथा खाद की दुकानों में खाद की बिक्री शुरू होने पर जाम खुल सका।

chat bot
आपका साथी