बाइक सवार को बचाने में पलटी ट्रैक्टर ट्राली, छह घायल

संवाद सूत्र, सिरसा कलार : थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात ईंटों से भरी ट्रैक्टर ट्राली पल

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 May 2018 05:08 PM (IST) Updated:Sat, 19 May 2018 05:08 PM (IST)
बाइक सवार को बचाने में पलटी ट्रैक्टर ट्राली, छह घायल
बाइक सवार को बचाने में पलटी ट्रैक्टर ट्राली, छह घायल

संवाद सूत्र, सिरसा कलार : थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात ईंटों से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। बाइक सवार को बचाने में चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे ट्राली पर सवार छह लोग ईंटों तले दब गए। चीख पुकार सुन ग्रामीण पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। यातायात पुलिस मित्र की मदद से घायलों को कुठौंद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां से दो की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

जखा गांव निवासी अर¨वद के ट्रैक्टर का चालक राहुल औरैया से शुक्रवार रात लगभग 11 बजे ईंटा लादकर आ रहा था। मदारीपुर के मोहल्ला कुर्रेपुरा के पास सामने से तेज रफ्तार बाइक को देख राहुल हड़बड़ा गया।। दुर्घटना की संभावना देख राहुल ने तेजी से ब्रेक मार ट्रैक्टर को मोड़ दिया, जिससे ट्राली पलट गई। ट्राली पर सवार जखा गांव के ग्रामीण ईंटों के नीचे दब गए और चीख पुकार मच गई। शोर सुन आसपास के ग्रामीण दौड़े और राहगीरों की सहायता से दबे लोगों को निकालने लगे। यूपी 100 को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस पहुंच गई और एंबुलेंस को खबर की गई।

यह हुए घायल

ट्राली पर सवार कप्तान ¨सह (60) पुत्र देवीदयाल, गुड्डू (40) पुत्र लाक्षी, मुलायम (45) पुत्र नंदे, रमेश (50) पुत्र गंगादीन, गो¨वद (55) पुत्र नत्थू और नाथूराम (65) पुत्र सूबे ईंटों के नीचे दबकर घायल हो गए। रमेश समेत दो को गंभीर हालत में निकाला जा सका। सभी को कुठौंद अस्पताल भेजा गया। जहां से गंभीर रूप से दो घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। यातायात पुलिस मित्र दाऊद खान भी मौके पर पहुंच गए और घायलों को बाहर निकाल अस्पताल पहुंचाने में मदद की। थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार वर्मा ने बताया कि दोनों का इलाज जारी है। हालत खतरे से बाहर है।

chat bot
आपका साथी